बर्खास्तगी के विरूद्ध लेडी हार्डिंग की नर्सेज ने निकाली रैली, अनशन कर रही महिलाओं की हालत बिगड़ी

Lokesh Goswami Ten News Delhi :

Galgotias Ad

आज दिल्ली में निर्माण भवन के सामने लेडी हॉर्डिंग अस्पताल की नर्सो ने निकाली रैली साथ ही किया धरना प्रदर्शन। नर्सो का कहना है कि अपने कुछ साथियो को नौकरी से निकाले जाने को लेकर यंहा रैली निकालने के लिए पंहुची थी जिनमे वो लोग भी थे जो पिछले कई दिनों से अनशन पर बैठे थे उनके हाथ में ग्लूकोज की बोतल लगी थी,कुछ लोगो की तबियत भी ख़राब थी इसके बावजूद भी ये लोग यंहा नौकरी बहाली की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करने पंहुचे थे.आपको बता दे की पीछे 15 दिनों से ज्यादा समय से ये लोग धरना कर रहे है लेकिन सरकार इनकी मांगे नहीं मान रही है.

आज पुलिस से भी इनकी कहा सुनी हुई,हंगामा हुआ जिसके बाद पुलिस ने इन्हे जबरदस्ती यंहा से बलपूर्वक हटा दिया इन्हे बसों में भरकर थाने ले जाय गया |इन लोगो ने साफ़ कहा है जब तक सरकार इनकी मांगे नहीं मानेगी तब तक ये इसी तरह धरना करते रहेंगे

Leave A Reply

Your email address will not be published.