लघु उद्योग भारती ने लघु उद्योग नीति और साइबर सिक्योरिटी विषयों पर नोएडा में किया संगोष्ठी का आयोजन

ROHIT SHARMA / ASHISH KEDIA

Galgotias Ad

नोएडा :–लघु उद्योग भारती गौतम बुद्ध नगर यूनिट-1 द्वारा आज नोएडा के सेक्टर 16 में “नई औद्योगिक नीति 2017 एवं साइबर सिक्योरिटी विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया | आपको बता दे की कार्यक्रम की शुरुआत उत्तर प्रदेश की नई औद्योगिक नीति 2017 पर चर्चा से की गई | गौतम बुद्ध नगर इंडस्ट्रीज के जॉइंट कमिश्नर पवन अग्रवाल ने उपस्थित उद्यमियों को उत्तर प्रदेश की नई औद्योगिक नीति के बारे में विस्तार से बताया एवं उद्यमियों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए |

वही दूसरी तरफ कैशलेस इकॉनमी की तरफ सारे लोग बढ़ रहे हैं तो साइबर क्राइम से हम सब की चिंताएं भी बढ़ रही हैं उपस्थिति उद्यमों को साइबर क्राइम से कैसे अपने आप को सुरक्षित रखा जाए , इस विषय पर साइबर एक्सपर्ट जानकारी दी | साथ ही लघु उद्योग भारती गौतम बुद्ध नगर यूनिट-1 की अध्यक्ष मंजुला मिश्रा ने इस संगोष्ठी के बारे में बताया की ऐसे कार्यक्रम से जितने भी गौतम बुद्ध नगर के उद्यमी है , उनको ये पता चलना चाहिए की उत्तर प्रदेश में कौनसी नई औद्योगिक नीति आयी है , जिससे सभी उद्यमी उसका लाभ उठा सके |

वही लघु उद्योग भारती गौतम बुद्ध नगर यूनिट-1 के वरिष्ठ पदाधिकारी विजय ढल का कहना है की आज के समय में कैशलेस इकॉनमी की तरफ सारे व्यापारी और उद्यमी बढ़ रहे हैं , जिससे साइबर क्राइम भी बढ़ता जा रहा है , जिसको लेकर लघु उद्योग भारती गौतम बुद्ध नगर यूनिट-1 संस्था ने सभी उद्यमी को जागरूक करने के लिए इस संगोष्ठी का आयोजन किया गया है , जिससे सभी उद्यमी सतर्क रहे | वही इस कार्यक्रम में जनक भाटिया उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश लघु उद्योग भारती ने संस्था के बारे में एवं संस्था के रजत जयंती वर्ष के विभिन्न कार्यक्रम के विषय में जानकारी भी दी | वही इस संगोष्ठी में मंजुला मिश्रा , विजय ढल , रवि सलोत्रा , जनक भाटिया , सत्येंद्र वालिआ , डॉक्टर चंचल , अश्वनी महेंद्रू , रमन चावला , आदि गणमान्य उद्यमी ने भाग लिया |

Leave A Reply

Your email address will not be published.