हर्षोल्लास के साथ देश भर में संक्रांति की धूम

Galgotias Ad

PHOTO.VIDEO.STORY- JITENDER PAL- TEN NEWS ( 14/01/2018)

नोयडा: देशभर के अंदर आज मकर संक्रांति का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दिन माघ के पवित्र मास में गंगा स्नान का बड़ा महत्व माना गया है। साथ ही दान का भी काफी महत्व है।

कहते है की इस दिन गंगा स्नान करने से मनुष्य जन्म जन्म के पापो से मुक्ति पा लेता है और साथ ही गरीब व् बेसहारा लोगो को इस दिन खिचड़ी और तिल का दान किया जाए तो मनुष्य के लिए तो सोने पे सुहागा साबित होता है। पुरे जनपद में आज मकर सक्रांति के अवसर पर जगह जगह लोगो को खिचड़ी दान की जा रही है तो कही कही पर लोगो को कपडे व् कम्बल बांटे जा रहे है नॉएडा में मकर सक्रांति के अवसर पर राजनैतिक पार्टियों से लेकर सामाजिक संस्थाओ ने गरीब व् बेसहारा लोगो को कंबल व खिचड़ी वितरण किया गया

Leave A Reply

Your email address will not be published.