दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने निकाली नेत्र दान जागरूकता रैली

Galgotias Ad

Lokesh Goswami | Sourabh Shrivastva New Delhi :

दिल्ली प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली के कनॉटप्लेस के सेन्ट्रल पार्क से निकली नेत्र दान रैली।मनोज तिवारी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जब मनुष्य की मृत्यु हो जाती है। तो इंसान के शरीर के साथ-साथ उनकी आंखें भी जल जाती हैं। मगर मौत के बाद मनुष्य का शव तो किसी के काम नहीं आता सिर्फ मनुष्य की मौत के बाद 24 घंटे तक आँखे काम आती है।

मनोज तिवारी साथ ही कहा कि जो पैदा हुआ है उसका मरना निश्चित है आफ्टर डेथ अपनी आंखें दान कर दें तो उसकी एक प्रक्रिया होती है मरने के बाद भी 24 घंटे तक आंखें दान की जा सकती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए देखो हमारा तो आना जाना संसार में लगा रहता है। लेकिन हमारी आंखें किसी को दृष्टि दे सकती हैं लगभग ढाई लाख आंखों की जरूरत होती है। मगर मिल पाती है। 25000 हजार ही। मिल पा रही हैं। तो आंखे शरीर के साथ जल जाएं इससे बढ़िया है कि वह अपनी आंखें दान कर दें इसलिए हम चले हैं आंखों पर पट्टी बांध के
मैं समझता हूं कि लगभग 1000000 आंखें निश्चित समय में जला दी जाती हैं क्योंकि इंस्टिट्यूट लिया जाए और कुछ लोगों को दृष्टि दिया जाए

Leave A Reply

Your email address will not be published.