MINISTRY OF RAILWAYS LAUNCHES PORTAL FOR MUTUAL TRANSFERS OF EMPLOYEES

Galgotias Ad

रेलकर्मियों के लिए
खुशखबरी है
अब उन्हें म्यूचुअल ट्रांसफर के लिए इधर-
उधर
नहीं भटकना पड़ेगा। रेल मंत्रालय ने
ट्रांसफर
पोर्टलखोलकर अपने
कर्मचारियों को ऑनलाइन
ट्रांसफर आवेदन की सुविधा दे दी है। इस
पर आवेदन करते
ही उनका पूरा विवरण रेलवे मुख्यालयों व
रेलवे बोर्ड तक
को मिल जाएगा।
रेलवे के करीब 12 लाख कर्मचारियों में से
हजारों ऐसे हैं,
जो सैकड़ों मील दूर तैनात होने की वजह से
अपने घर-
परिवार से दूर हैं। ऐसे लोगों को पहले
म्यूचुअल ट्रांसफर
के लिए अपना साथी खुद
तलाशना पड़ता था, जिसमें कई
साल लग जाते थे। रेल मंत्रालय के कार्मिक
विभाग ने
इस समस्या को दूर करने के लिए ‘रेलवे
ट्रांसफर पोर्टल’
बना दी है। इसके जरिए
कर्मचारी ऑनलाइन आवेदन कर
म्यूचुअल ट्रांसफर के लिए अपने
साथी की खुद तलाश
कर सकेंगे।
68 मंडलों व कारखानाकर्मियों को राहत
रेल मंत्रालय
की इस पहल से देशभर के 68 मंडल रेल
प्रबंधक
कार्यालयों, 17 महाप्रबंधक
कार्यालयों के साथ
ही उत्पादन इकाइयों में तैनात
कर्मचारियों को खासी राहत मिलेगी।
वहीं, रेलवे
भर्ती बोर्ड व सेल के माध्यम से
नौकरी पाने वाले
हजारों युवक प्रोबेशन पीरियड पूरा होते
ही तबादले के
लिए परेशान होते थे। हालांकि, अब उन्हें
इस पोर्टल से
ट्रांसफर पाने में काफी मदद मिल सकेगी।
कर्मचारी खुद
कर सकते हैं मॉनिटरिंग ट्रांसफर पोर्टल
पर एक बार
आवेदन करने के बाद उस पर
की जा रही कार्यवाही की कर्मचारी खुद
मॉनिटरिंग
कर सकेंगे। आवेदन के साथ ही स्थानांतरण के
लिए
उनकी प्राथमिकता सूची तय हो जाएगी।
इस काम में
रेलवे भी पूरी मदद करेगा। सुविधा लेने पर
खत्म
होगी वरिष्ठता म्यूचुअल ट्रांसफर
की सुविधा लेने वाले
कर्मचारियों को दूसरे जोन जाने पर
वहां के कनिष्ठतम
कर्मचारी के रूप में ज्वाइन करना पड़ेगा।
उसकी वरिष्ठता मान्य नहीं होगी। इसके
साथ ही उसे
ट्रांसफर अलाउंस, पैकिंग अलाउंस,
ज्वाइनिंग लीव व
ट्रांसफर पास
की सुविधा भी नहीं मिलेगी।

Comments are closed.