हर्षित सक्सेना, ऋतु पाठक की धमाकेदार परफॉर्मेंस से सजी नोएडा शिल्पोत्सव की आखरी शाम

Galgotias Ad

PHOTO.VIDEO.STORY- JITENDER PAL- TEN NEWS

नोएडा स्टेडियम शिल्पोत्सव में हर्षित सक्सेना और ऋतू पाठक के कार्यक्रम में झूमे लोग नोएडा स्टेडियम में देर शाम शुरु हुआ रंगारंग कार्यक्रम l चन्दा मेरे या चन्दा मेरे या…क्यों की तुम ही हो मेरी जिंदगी तुम ही हो…तेरे लिए ही मई जिया इस गीत के साथ हर्षित सक्सेना ने अपने कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके बाद एक के बाद एक गीतों सहित कई अन्य गानों पर लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। मौका था नोएडा स्टेडियम में आयोजित समापन समारोह कार्यक्रम शिल्पोत्सव का।

बीती रात में रंगारंग कार्यक्रम में रात में करीब आठ बजे से हर्षित सक्सेना और रितु पाठक ने अपने कार्यक्रम की शुरूआत की। तेरी दीवानी तेरी दीवानी के गानों से जब कार्यक्रम की शुरूआत हुआ, तो खुले आसमान के नीचे लोगों ने झूमना शुरू कर दिया। कई बार स्थिति यह रही कि लोग गानों पर थिरकते नजर आए। वही हर्षित ने खाई के पान बनारस वाला गाने पर लोगो से तालिया भी बजवाया..,सहित एक के बाद एक नगमों से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। जैसे-जैसे रात बढ़ती गई, कार्यक्रम में लोगों को उत्साह भी बढ़ता चला गया कई बार लोग कुर्सियों पर खड़े होकर ताली बजाते नजर आए, तो कई बार दर्शकों की भीड़ नाचती हुई नजर आई

Leave A Reply

Your email address will not be published.