नोएडा के नवरत्न फाउंडेशन संस्था द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में “आज़ादी के दीवानो के तराने ” का कार्यक्रम हुआ आयोजित , गीतों की प्रस्तुति पर लोग हुए मग्धमुध

Rohit Sharma

Galgotias Ad

नोएडा :– नवरत्न फॉउण्डेशन्स के द्वारा नोएडा के इंदिरा गाँधी कला केंद्र में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम “आज़ादी के दीवानो के तराने ” में उपस्थित जनसमूह का देशभक्ति के जज़्बे सेओत प्रोत होता रहा और कई गीतों की प्रस्तुति पर गायकों एवं श्रोताओं के जज़्बात भी छलकते रहे.| ऐसा लगा की सभागार में उपस्थित हर व्यक्ति कही न कहीं से स्वाधीनता की लड़ाई से जुड़ा हुआ रहा होगा | वही इस कार्यक्रम का प्रारम्भ अर्चना सक्सेना, अजयकांत सक्सेना, मंजू सूद, पंकज डावर, अरविन्द श्रीवास्तव, एम.एम्. बेग इत्यादि के द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ |

वही इस कार्यक्रम में गायिका तुहिना चटर्जी के द्वारा वन्देमातरम राष्ट्र गीत पर जनसमूह में सभी धर्मों के लोगों ने खड़े हो कर स्वाधीनता के शहीदों एवं सेनानियों को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये। साथ ही गायक तरुण माथुर के गीत ‘जहां डाल डाल अपर सोने की चिड़िया करती है बसेरा’ ने कार्यक्रम को पूर्णतया देश भक्ति से परिपूर्ण बना दिया।

इस कार्यक्रम में आए ज़ीटीवी के सा रे गा माँ रियलिटी शो के लिटिल चैम्प दिवाकर शर्मा के पांच गाने जिनमे मेरा रंग देबसंती चोला, ए मेरे वतन लोगों के साथ कार्यक्रम ने अपनी ऊंचाई प्राप्त की. इसके साथ आशीष मल्होत्रा का ‘कर चले हम फ़िदा’ धवल सक्सेना का ‘ यह देश है मेरा ‘ प्रसिद्ध हास्य कलाकार प्रदीप पल्लवी के द्वारा ‘ है प्रीत जहाँ की रीत सदा’ श्रीमती अंशुमाली का ‘ आओ बच्चों तुम्हे दिखाएं’ वरिष्ठ गायक वेंकट रमन अय्यर का ‘ ऐ मेरे प्यारे वतन ‘ हरफन मौला गायक अलोक रामपाल का ‘ मेरे देश की धरती ‘ युवा गायको की जोड़ी अमित शुक्ला एवं सन्देश पांडेय के द्वाराअमरगीत ‘ संदेशे आतें हैं’ खुर्जा के कपिल तिवारी का ‘ होंठो पे सच्चाई रहती है’ दूरदर्शन के अधिकारी सोमेश्वर शर्मा का ‘ छोड़ों कलकी बातें’ जाने माने गायक देबू मुख़र्जी का बेहतरीन गीत ‘प्यार बाँटते चलो’ पंकज माथुरजी का ‘शहीद’ फिल्म का ए वतन ऐ वतन तुझकोमेरी कसम ‘ ने सभी को मन्त्र मुग्ध कर दिया।

खासबात ये है की जब कारगिल की लड़ाई में अपनी भूमिका निभा चुके सेना के पूर्व अधिकारी संजय पांडेय ने गीत ‘ देखो वीर जवानो अपने खून पर यहइलज़ाम ना आये ‘ गया तो वो स्वयं भी भावुक हो गए और उनके साथ पूरा जनसमूह के भी आँखों में आंसू आ गए क्योंकि उनको वो दृश्य सामने आ गया जब उनके कुछ साथी उनके सामने शहीद हो गए थे |

वही दूसरी तरफ इस कार्यक्रम में नृत्य का समायोजन भी था जिसमे कल्पना कला केंद्र, कला सागरडांस इंस्टिट्यूट, ज्ञानेश्वरी नृत्य केंद्र एवं मास्टर अभिनव चौधरी ने अपनी विशेष छाप छोड़ी.| कार्यक्रम का समापन ‘यह देश है वीर जवानो’गीत के सभी के नृत्य के साथ हुआ | कार्यक्रम के बेहतरीन संचालन अनीता भलवार,उभरते एंकर अदित भटनागर एवं नवरत्न केअध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने किया।

वही इस कार्यक्रम में भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री की धर्मपत्नी स्वर्गीय ललिता शास्त्री के संघर्षमय जीवन पर आधारित एवं वरिष्ठपत्रकार संजय तिवारी द्वारा निर्देशित वेब श्रंखला” संघर्ष सारथि” का भी लोकार्पण हुआ. | साथ ही इस कार्यक्रम में अजयकांत सक्सेना द्वारा नवरत्न ज्ञानपीठ के 100 बच्चों के स्कूल बैग का वितरण किया गया |

‘आज़ादी के दीवानो के तराने’ कार्यक्रम में आर. एन. श्रीवास्तव, मंजीत सिंह बुटालिया,हेमंत शर्मा, रामेश्वर लाल लवानिया,, अनिल मिश्रा, सुरेश तिवारी, शरद जैन,रविंद्र अब्बी, मुरलीधरन, प्रदीप श्रीवास्तव, विकल कुलश्रेष्ठ, शुभ्रांशु श्रीवास्तव, चितरंजन सक्सेना,सुलेमान कुरैशी, मोहम्मद इलियास आदि गणमान्य लोग उपस्थ्ति रहे |

Superhit Patriotic bonaza by Navratan Foundations – Video Highlights

Superhit Patriotic bonaza by Navratan Foundations – Photo Highlights

Leave A Reply

Your email address will not be published.