जिला संकट समूह व स्थानीय सकंट समूह से जुडे सभी विभागों को आॅफ साइट इमरजेंसी प्लान का रिहर्सल में भाग लेने हेतु निर्देश दिए है

Galgotias Ad

गाजियाबाद,24मार्चः : अपर जिलाधिकारी प्रशासन उदय सिंह ने बताया कि जिला संकट समूह व स्थानीय सकंट समूह से जुडे सभी विभागों को आॅफ साइट इमरजेंसी प्लान का रिहर्सल में भाग लेने हेतु निर्देश दिए है ,जो 25 मार्च,2015 को सांय 3 बजे इण्डियन आॅयल कार्पोरेशन लिमिटेड टीला-शहवाजपुर लोनी गाजियाबाद में किया जाएगा । उन्होने सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे नियत तिथि एवं समय पर अनिवार्य रुप से अपने-अपने विभागीय कर्तव्यों/दायित्वों हेतु समस्त  तैयारियों के साथ भाग लें। गाजियाबाद,24 मार्चः : उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन उदय सिंह ने जनसामान्य को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग की अर्हता तिथि 01 जनवरी 2015 के आधार पर सर्विस मतदाताओं से सम्बन्धित निर्वाचक नामावलियों के अन्तिम भाग के प्रागाढ पुनरीक्षण कार्यक्रम में रिकार्ड कार्यालयों /संबंधित प्राधिकारियों द्वारा भरे गये फार्म-2, 2ए, 3 दोहरी प्रतियों में घोषणा-पत्र के साथ मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय/जिला निर्वाचन कार्यालय को अग्रसारित किए जाने की अन्तिम तिथि को 15 मार्च 2015 से बढाकर दिनांक 31 मार्च, 2015 कर दी गई है । गाजियाबाद,24मार्च: : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद

के सचिव विजय कुमार डंुगराकोटी ने बताया कि द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत को सफलता को दृष्टिगत रखते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद के तत्वाधान में 11 अप्रैल,2015 को मासिक राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा । आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अन्य मामलों के साथ विशेष रुप से श्रम एवं पारिवारिक आदि से सम्बन्धित वादों को निस्तारण हेतु रखा जायेगा । सचिव श्री डुंगराकोटी ने बताया कि इसके अतिरिक्त लघु प्रकृति के मामले, मोटर वाहन दुर्घटना प्रतिकर ,138 परक्राम्य लिखत अधिनियम से सम्बन्धित से सम्बन्धित,उत्तराधिकार अधिनियम,सिविल वाद व अन्य वादों को भी आगामी मासिक राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण हेतु रखा जाएगा । उन्होंने ऐसे सभी वादकारियों से अपेक्षा की है जिनके मामले न्यायालयों में लंबित है और वे उसे मासिक राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से अपने वादों का निस्तारण चाहते है तो वे सम्बन्धित न्यायालय के पीठासीन अधिकारीगण से सम्पर्क कर अपने मामलों को 11 अप्रैल,2015 को आयोजित होने वाली मासिक राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु तिथि नियत कराकर लाभ उठा सकते है ।

 

Comments are closed.