आम्रपाली के मृतक फ्लेट बॉयर को फ्लेट देने की मांग करते हुए नेफोमा ने कॉरपोरेट ऑफिस में की श्रधांजलि सभा.

Galgotias Ad

आम्रपाली कॉरपोरेट ऑफिस के बाहर बॉयर्स संगठन नेफोमा के तत्वाधान में अचानक हुई आम्रपाली ड्रीम वेली के बॉयर्स योगेश की मृत्यु में दिवगंत आत्मा की शांति के लिए श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें नेफोमा सदस्यों के अलावा आम्रपाली के विभिन्न प्रोजेक्टो के बॉयर्स ने भी भाग लिया, बॉयर्स योगेश जीवित रहते हुए आम्रपाली दफ्तर के बाहर हो रहे धरना प्रदर्शन में लगातार भाग ले रहे थे और बार बार आम्रपाली ऑफिस आकर गुहार लगाते थे कि फ्लेट तो आप दे नही पा रहे है मैं बीमार हु मुझे इलाज के लिए पैसे चाहिए लेकिन आम्रपाली के अधिकारियों पर कोई असर नही हुआ और पैसे के अभाव में सही से इलाज न होने के कारण मर्त्यु हो गई, नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि एक दिन पहले आम्रपाली के एक अधिकारी ने योगेश की पत्नी के घर जाकर आनन फानन में चेक दे दिया, अगर चेक देना था ही था तो तब देते जब योगेश जीवित थे वो अपना इलाज करा लेते और आज हमारे साथ जीवित होते और बिल्डर के साथ लड़ाई में भाग लेते, इस समय तो मृतक के परिवार को फ्लेट की जरूरत थी योगेश अपने पीछे पत्नी और बच्चे को किराए पर छोड़ कर गए है

अन्नू खान ने आगे कहा कि नेफोमा बिल्डर से मांग करेगी कि उनको घर दिया जाए और फ्लेट खरीददारों की स्थिति को देखते हुए सभी प्रोजेक्टो पर काम जल्द चालू किया जाए, इस समय बॉयर्स की स्थिति बहुत खराब है बैंक की क़िस्त और घर के किराए व बढ़ती महंगाई ने बॉयर्स का बहुत बुरा हाल कर दिया है

आम्रपाली ड्रीम वेली के एक बॉयर्स आसिम खान ने बताया 2009 में एक विला बुक था, आज वहाँ खंडर के अलावा कुछ नज़र नही आता, जो ठेकेदार काम कर रहे थे वो अपना सामान भी उठा कर ले गए, 50 लाख देने के बाद बैंक की क़िस्त तीस हजार महीना भर रहा हु, घर और व्यापार की हालत भी अच्छी नही है, टेन्सन की वजह से बीमार रहने लगा हू, योगेश को देखकर यह एहसास हो रहा है कहीं हम भी यह लड़ाई और क़िस्त भरते भरते अल्लाह मियां को प्यारे न हो जाए ।

श्रधांजलि सभा मे संजय नैलवाल, जोगिंदर सिंह, विक्रम सेठी, कमलेश शर्मा, आसिम खान, राजकुमार, परवेश बंसल, राहुल, बीरेंद्र कुमार, अमित कुमार, ओ०पी० झा, उर्मिला सिंह, सुनील दत्त शर्मा, ए०के० श्रीवास्तव, जे०के० जैन अमित शर्मा आदि बॉयर्स ने भाग लिया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.