नेफोमा ने आम्रपाली बिल्डर के आफ़िस के बाहर दिया धरना.

Galgotias Ad

बिल्डर की नाजायज मागो और पोजेशन मे हो रही देरी के खिलाफ़ नेफोमा ने आम्रपाली बिल्डर के आफ़िस के बाहर दिया धरना

 

नोएडा ग्रेटर नोएडा वेस्ट (नोएडा एक्स्टेंशन) मे पिछले ६ साल फ़्लेट बुक करवा रखे फ़्लेट खरीददारो को न ही घर मिल रहा है न लोन से निजात मिल रही है और न ही किराए से आज उनका गुस्सा सडको पर आ ही गया  सैकडो लगातार फ़्लेट खरीददारो ने नेफ़ोमा बेनर तले आज आम्रपाली बिल्डर के यहा धरना दिया और प्रधानमन्त्री के नाम ग्यापन भेजा

 

नेफ़ोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया अपने फ़्लैट का इंतजार कर रहे फ़्लैट आँनर्स को आज बिल्डर्स द्भारा परेशान किया जा रहा है जबकि 21 अक्टूबर 2011 को इलहाबाद हाई कोर्ट के आदेश के बाद बिल्डर्स ने यह वादा किया था कि वो अपने पुराने खरिदारो पर ना तो बड़े हुऎ मुआबजे का बोझ डालेगें और ना ही उनसे किसी भी प्रकार का ब्याज लिया जायेगा क्योकि बहुत सारे खरिदारो ने जब फ़्लैट बुक कराया तो उसके तुरंत बाद ही नोएडा एक्स्टेंशन में कुछ गांवो की जमीनो का आंवटन रद्द कर दिया गया था और फ़्लैट बुक कराने वाले फ़्लैट आँनर्स के साथ नेफ़ोमा ने बिल्डर्स से यह मांग की थी कि वो लिखित में दे कि अब उनके प्रोजेक्ट्स पर आगे किसी भी प्रकार से कोई दिक्कत नही आयेगी लेकिन तब सब बिल्डर्स ने लिखित और मौखिक रूप से यह वादा किया था कि वो किसी भी प्रकार से फ़्लैट बुक कराने वालो को परेशान नही करेगे

 

24 अगस्त 2012 को एन.सी.आर. प्लानिंग बोर्ड से मास्टर प्लान के अप्रूवल के बाद ही बिल्डर्स का का लालच बड़ गया क्योकि अब ज़मीन के भाव लगभग दुगने हो गये थे और वो किसी ना किसी बहाने ज्यादा से ज्यादा फ़्लैट कैंसल करना चाहते थे और बहुत से बिल्डरो ने किया भी । यही नही कुछ बिल्डर्स तो फ़्लैट आँनर्स से भारी भरकम ब्याज की मांग कर रहे है । जब फ़्लैट आँनर्स बिल्डर्स से बात करने के लिये जाते है तो उनको डराया धमकाया जा रहा है

 

मास्टर प्लान अप्रूवल के बाद बिल्डर्स ने यह वादा किया था कि वो दिन रात प्रोजेक्ट्स पर काम करायेगे और समय पर फ़्लैट देने की कौशिश करेगें लेकिन आज बिल्डर्स अपने सभी वादो से मुकर रहे है । और हजारो फ़्लेट बायर्स अब भी फ़्लेट का इन्तजार कर रहे है जब कि सभी फ़्लेट बायर्स की बैन्क की किस्त जा रही है और ज्यादातर फ़्लेट बायर्स किराए पर रह रहे है, फ़्लेट बायर्स पर दोहरी मार पड रही है

 

 

नेफ़ोमा प्रधानमन्त्री के नाम भेजे ग्यापन मे भारत सरकार से रियल एस्टेट बिल को जल्द से जल्द पास कराने की गुहार लगाते हुए निम्नलिखित मुद्दो पर कार्यवाही की मांग की है

 

  1. पुराने फ़्लैट आँनर्स से अतिरिक्त रुपयो / ब्याज की मांग ना की जाये ।
  2. सभी फ़्लैट आँनर्स के फ़्लेट की पोजेशन टाइम पर करने के लिए बिल्डर सन्कल्प ले ।
  3. रियल एस्टेट बिल को जल्द से जल्द पास करे ।
  4. सभी बिल्डर्स अपने अपने प्रोजेक्ट्स के फ़्लैट खरिदारो के साथ महीने मे एक मीटिंग करे ।
  5. सभी बिल्डर्स यू.पी. अपार्टमेंट एक्ट का पालन करे और अगर कोई बिल्डर इसका पालन नही करता है तो ग्रैटर नोएडा अथोरिटी उस बिल्डर पर सख्त कार्यवाही करे ।
  6. कुछ बैंक ने बिल्डर के प्रोजेक्ट पर लोन डिस्बर्मन्ट बन्द कर दिया है जब तक बैंक लोन डिस्बर्मन्ट न करे तब तक फ़्लैट आँनर्स से बकाया किस्तो की मांग ना की जाये क्योकि सभी खरिदारो बैंको के ऊपर निर्भर है ।

धरने मे कई फ़ोजी फ़्लैट आँनर्स भी शामिल हुए जिन्होने आम्रपाली लेजर पार्क फ़्लेट बुक किया है सर्व श्री विवेक शर्मा, अमित कुमार, सजय नेनवाल, देवकान्त, आई. डी. भट्ट, हीरा लाल, सुमेर वर्मा, राजा दिवाकर, जी. पी खन्डूरी, जोहरी, अन्शुल शर्मा, आशी़स, आदि फ़्लैट आँनर्स ने धरने मे शामिल हुए

Comments are closed.