NIET Greater Noida (Inauguration of Apple Mobile computing Lab)

Galgotias Ad

ज एन.आई.ई.टी. ग्रेटर नॉएडा में डॉ ए. पी. जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ के कुलपति डॉ विनय कुमार पाठक ने एप्पल की मोबाइल कंप्यूटिंग लैब और पी.टी.सी. कम्पीटेंस सेंटर का उद्घाटन किया । इस अवसर पर अध्यापकों को सम्बोधित करते हुए उन्हें अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने को प्रेरित किया ।उन्होंने अध्यापकों से निवेदन किया कि अपनी जिम्मेदारी को समझें वे समाज के निर्माता हैं । कुछ वेतन वृद्धि के लिए कॉलेज न बदलें बीच सेमेस्टर में कॉलेज न छोड़ें । क्लास में शिक्षा के साथ सदाचार पर जोर दें । स्वतंत्रता और स्वछँदता में खाई समान अंतर को अध्यापकों को समझना होगा अन्यथा आदर का भाव स्वयं ही खत्म हो जायेगा ।अध्यापक यूनिवर्सिटी द्वारा बनाये जा रहे प्रश्न बैंक में अपना योगदान जरूर दें साथ ही जब वह एग्जामिनर की जिम्मेदारी निभा रहे हों तो अपने कर्तव्य का ध्यान रखें ध्यान रखें कि शिक्षक ही समाज की रचना करते हैं । दूरदृष्टी रखें और दिशा तय करें तकनीकी विकास में नयी तकनीकी की आवश्यकता समझाते हुए उन्होंने अध्यापकों को उन्हें प्रयोग के साथ विकसित करने की आवश्कता पर जोर दिया ।माननीय कुलपति ने विकास की दिशा में यूनिवर्सिटी के प्रयासों से सभी को अवगत कराया । इस अवसर पर कुलपति महोदय ने एन.आई.ई.टी. जर्नल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के नए अंक का विमोचन किया ।

इस अवसर पर संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ ओ. पी. अग्रवाल, डॉ नीमा अग्रवाल, श्री रमन बत्रा, निदेशक डॉ अजय कुमार और सभी अध्यापक उपस्थित रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.