नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे ठगने वाले नाइजीरियन को नोएडा पुलिस ने बेंगलुरु से किया गिरफ्तार।

Talib Khan

Galgotias Ad
NOIDA, (23/1/2019): हाल ही में नोएडा पुलिस ने एक ऐसे शख़्स को गिरफ्तार किया है जो नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को ठगा करता था। पुलिस ने इस शख्स को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है। ये एक नाइजीरियन नागरिक है। इसका नाम ओजा ओलानियी बताया जा रहा है।

 

नोएडा साइबर सेल पुलिस ने राजकुमार की रिपोर्ट पर ओज़ा को पकड़ा है। राजकुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ओजा ने अमेरिका में नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे 22 लाख रुपए ठगे हुए हैं।



मामले में इंस्पेक्टर महीप राज सिंह ने जांच पड़ताल की तो पता लगा की ये नाइजीरियन शख्स इस तरह से ही नौकरी के नाम पर लोगों को ठगा करता था। पुलिस ने तकनीक का इस्तेमाल करते हुए नाइजीरियन को खोज निकाला

 

साइबर इंस्पेक्टर ज़हीर खान ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर वांछित अपराधियों को पकड़ने की मुहिम चलाई जा रही है। ओजा ने राजकुमार से 22 लाख रुपए ठग रखे हैं। हमने बेंगलुरु से इसे गिरफ्तार कर ट्रांज़िट वारंट पर कासना थाने से जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। गिरफ्तार शख्स से पूछताछ की जा रही है कि उसने और कितने लोगो को ठग रखा है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.