नोएडा में एडीएम-कर्नल का विवाद फिर गरमाया , एडीएम के पत्नी ने उठाए सवाल

Galgotias Ad

नोएडा : नोएडा शहर को सुर्खियों में लाने वाला एडीएम- कर्नल विवाद काफी दिनों बाद आज फिर से गर्मा गया । आपको बता दें तत्कालीन थाना प्रभारी सेक्टर 20 , सीओ प्रथम पर गाज गिरने के बाद ये मामला लखनऊ की राजनैतिक गलियारों तक जा पँहुचा था । एडीएम हरीश चंद्र को हाइकोर्ट से स्टे मिलने के बाद एडीएम की पत्नी ने अपने घर पर एक प्रेस वार्ता कर रिटायर्ड कर्नल और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं ।

हालांकि एडीएम की पत्नी उषा चंद्र के आरोप अभी भी वहीँ हैं । उनका कहना है कि उन्हें एक विशेष जाति से होने के कारण सजा मिल रही है । उषा का कहना है कि उन्हें और उनके पति को बिना किसी सबूतों के 307 जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर झूठा फसाया जा रहा है । वहीँ उषा ने आज भी दोहराया कि कर्नल उन्हें पिछले 4 सालों से तंग कर रहे थे जिसकी शिकायत उन्होंने कई बार काफी लोगों से की लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई । उषा का ये भी कहना है कि घटना वाले दिन कर्नल ने उन्हें जाति सूचक शब्द भी कहे थे । देखना होगा की काफी दिनों से ठंडा पड़ा मामला अब जब दुबारा उठा है तो प्रशासन इस पर अब क्या एक्शन लेगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.