नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर नोएडा प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था में जुटा

Galgotias Ad

PHOTO.VIDEO.STORY- JITENDER PAL- TEN NEWS ( 24/12/17)

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल नोएडा के बॉटनिकल गार्डन में मैजंटा मेट्रो लाइन का उद्घाटन करने के लिए आ रहे हैं और पीएम के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी कल दोबारा नोएडा आएंगे | आपको बता दें कि पीएम मोदी सबसे पहले बॉटनिकल गार्डन में मजेंटा मेट्रो का उद्घाटन करेंगे और उसके बाद नोएडा के सेक्टर 125 स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी में सभा संबोधित करेंगे जिसको लेकर नोएडा पुलिस द्वारा जोरों से तैयारियां चल रही हैं

सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर आज एमिटी यूनिवर्सिटी में एडीजी मेरठ जोन, आईजी मेरठ रेंज ,कमिश्नर मेरठ मंडल ,जिलाधिकारी ,एसएसपी ने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों कर्मचारियों के बीच कल होने वाले प्रोग्राम की ब्रीफिंग की। ब्रीफिंग के बाद जिले के एसएसपी लव कुमार ने मीडिया को बताया कि पीएम और सीएम कि कल होने वाले प्रोग्राम में नोएडा में कुल 5000 पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए तैनात रहेंगे | जिसमें 9 जिले ,पूरा मेरठ जोन और लखनऊ मुख्यालय की फोर्स रहेगी | साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए 17 ट्रैफिक इंस्पेक्टर 125 दरोगा 102 हेड कांस्टेबल ,333 कांस्टेबल तैनात रहेंगे। पीएम के कार्यक्रम में फोर्स 8 आईपीएस ,20 एएसपी 65 सीओ, 80 इंस्पेक्टर ,140 दरोगा ,440 एचपीसी ,150 सिपाही ,1750 पीएसी तैनात रहेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी एमिटी यूनिवर्सिटी मैं 1:30 बजे सभा को संबोधित करेंगे जिसमें लगभग पचास हजार से ज्यादा लोग शामिल होने की संभावना है

Leave A Reply

Your email address will not be published.