जिले के नए आरटीओ महेश शर्मा ने गिनाई प्राथमिकताएं, डग्गामार वाहनों पर होगी कड़ी कार्रवाई

Galgotias Ad

PHOTO.VIDEO.STORY- JITENDER PAL-TEN NEWS

⁠⁠⁠परिवहन विभाग गौतम बुद्धनगर के आरटीओ प्रशासन के पद पर नवीन तैनाती पाने वाले अधिकारी महेश कुमार शर्मा ने कहा की उनकी पहली प्राथमिकता देश के प्रधानमंत्री तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रमुख उद्देश्य स्वच्छ भारत मिशन को अपने विभाग में लागू कराना है
उसके लिये अपने विभाग में सप्ताह में एक दिन वह स्वयं तथा अन्य सभी अधिकारियों व कर्मचारी अपने ऑफिस में खुद सफाई अभियान के तहत सफाई करेंगे , यह अभियान लगातार जारी रहेगा , ताकि विभाग के सभी ऑफिस साफ सुथरे बन सकें
महेश शर्मा ने अपने एजेंडे के बारे में बताते हुए कहा कि नोएडा शहर में अब भी डग्गामार वाहनो का बोलबाला है इन वाहन चालको की मनमानी को सम्मत करते हुए विभाग दुआरा व्यापक अभियान चलाकर सभी की जांच की जायेगी, एव उन्हें नियमो के तहत वाहन चलाने के लिए चेताया जायेगा, अगर फिर भी कोर्ट शिकायत आती है तो नियमानुसार कठोर करवाई की जायेगी , महेश शर्मा ने आगे बताया कि इसी डग्गामार वाहन प्रणाली के तहत स्कूलों में निजी बस चालकों दुआरा बार बार यातायात के नियमो का उलंघन करने की शिकायतें मिलती है , इसके निराकरण के लिए निजी बस मालिको और स्कूलों प्रबंधको से बैठक कर उन्हें यातायात के कानून के संबंध में जागरूक किया जायेगा, अगर सुधार नही होता है तो उचित करवाई की जायेगी, आरटीओ ने शहर में ई रिक्शा चालकों के बारे जानकारी देते हुए बताया कि सबसे पहले शहर में ई रिक्शा की संख्या पता की जायेगी , फिर सबका रजिस्ट्रेशन चैक होगा , पहले सभी को उचित समय मे रजिस्ट्रेशन कराने को कहा जायेगा, अगर उचित समय पर ये लोग रजिस्ट्रेशन करा लेते है तो ठीक है नही तो इनके खिलाफ भी करवाई होगी , महेश कुमार शर्मा ने कहा कि हमारा उद्देश्य है जिलेभर मे यातायात तथा परिवहन व्यवस्था सुगम व सरल बनाना है

Leave A Reply

Your email address will not be published.