री मीडिएशन प्लांट से अब नोएडा में कूड़े से मिलेगा निज़ात, सीईओ ने किया स्थलीय निरीक्षण

ROHIT SHARMA / LOKESH GOSWAMI

Galgotias Ad
नोएडा :–  नोएडा प्राधिकरण द्वारा शहर के अंदर एक तकनीकी लेकर आ रहा है , जिससे नोएडा के निवासियों को बहुत राहत मिलेगी | नोएडा के 54 में नोएडा प्राधिकरण द्वारा उत्तर प्रदेश का पहला री मिडिएशन प्लांट लगने जा रहा है | जिसको लेकर आज नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी आलोक टंडन और प्लांट के अधिकारी समेत नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारीयों ने उस साइड का निरीक्षण किया |
दरअसल नोएडा में कूड़े की प्रमुख समस्या चलती आ रही है , जिसको लेकर नोएडा प्राधिकरण ने इस समस्या का हल निकालने की कोशिश कर रही है | आपको बता दे की नोएडा के सेक्टर 123  में प्राधिकरण द्वारा कूड़े के समाधान को लेकर वेस्ट टू एनर्जी प्लांट लगाया गया था , जिसको लेकर निवासियों ने विरोध किया था | वही नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर 123 से वेस्ट टू एनर्जी प्लांट को शिफ्ट कर दिया |
वही अब प्राधिकरण द्वारा कूड़े के समाधान को लेकर सेक्टर 54 में एक प्लांट लगाकर प्रमुख समस्या का हल निकालने जा रहा है | जिससे प्राधिकरण की मुसीबत खत्म हो जाएगी |
खासबात यह है की  री मिडिएशन प्लांट के द्वारा कूड़े से मिटटी और जलाने का मटेरियल निकलेगा , साथ ही जलाने का मटेरियल जयपुर की सीमेंट फक्ट्री को भेजा जाएगा | वही दूसरी तरफ मिट्टी का खाद्य के लिए इस्तेमाल किया जायेगा | वही आने वाले 10 दिनों में प्लांट हो बनकर तैयार जाएगा |
वही इस मामले में नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी राजेश कुमार सिंह का कहना है की नोएडा में कूड़े की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए नोएडा प्राधिकरण द्वारा उत्तर प्रदेश का पहला री मिडिएशन प्लांट लगाने जा रहा है | जो दस दिन के अंदर ये प्लांट बनकर तैयार हो जाएगा | साथ ही उनका कहना है की री मिडिएशन प्लांट के द्वारा कूड़े से मिटटी और जलाने का मटेरियल निकलेगा , साथ ही जलाने का मटेरियल जयपुर की सीमेंट फक्ट्री को भेजा जाएगा | वही दूसरी तरफ मिट्टी का खाद्य के लिए इस्तेमाल किया जायेगा | जिससे नोएडा के अंदर कूड़ा गायब हो जाएगा |
Leave A Reply

Your email address will not be published.