कूड़े के डोर टू डोर कलेक्शन के लिए नोएडा प्राधिकरण द्वारा एजेंसी का चयन पूरा, सेक्टर्स में ही होगा सेग्रीगेशन

ROHIT SHARMA / ASHISH KEDIA

Galgotias Ad

नोएडा में कूड़े की समस्या को निपटानें के लिए प्राधिकरण द्धारा एक नयी पहल शुरू करने जा रही है | आपको बता दे की वेस्ट टू एनर्जी प्लांट तक कूड़े को ले जाने से पहले उसे सेग्रीगेट कर दिया जाएगा , इसके लिए नोएडा प्राधिकरण डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की योजना को साकार रुप देने जा रहा है | जिसको लेकर प्राधिकरण ने एक एजेंसी का चयन किया है , ये एजेंसी अगले तीन माह के अंदर शहरो के साथ – साथ गॉवों में भी घरों से कूड़ा कलेक्शन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा , वही दूसरी तरफ 6 माह में पूरे शहर में यह व्यवस्था लागू हो जाएगी |

इस योजना को सही और बेहतर बनाने को लेकर प्राधिकरण के अधिकारी आरडब्ल्यूए वह गांव में लोगों के साथ बैठक करके इस बात के लिए प्रेरित करेंगे कि वह घरों से निकलने वाले कूड़े को गीले और सूखे कूड़े के रूप में अलग-अलग रखें जिसमें प्राथमिक स्तर पर ही कूड़े को सेग्रीगेट किया जा सके | साथ ही इस मामले में प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारीयों का कहना है की नोएडा में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए जिस एजेंसी का चयन किया जाएगा , वह एजेंसी ही कूड़े को प्राथमिक स्तर पर अलग करने की व्यवस्था करेगी |

इसके बाद कूड़े को अलग-अलग कंटेनर के जरिए साइट तक ले जाया जाएगा , कूड़े को घर से उठाने से लेकर साइट तक ले जाने के लिए जिन कर्मचारियों , संसाधनों की जरूरत होगी , वह सभी कंपनी द्वारा दिए जाएंगे | लेकिन इसका खर्च नोएडा प्राधिकरण द्वारा वहन किया जाएगा | डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की योजना को प्रभावी बनाने में सबसे अहम भूमिका स्थानीय लोगों की होगी घरों से निकलने वाले कूड़े को घर के अंदर ही गीले और सूखे कूड़े के रूप में अलग करने के साथ बाजार में भी गीले और सूखे कूड़े को अलग-अलग कंटेनर में डालने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा | साथ ही इस मामले में प्राधिकरण द्वारा पुरे नोएडा के निवासियों को जागरूक भी किया जाएगा |

Leave A Reply

Your email address will not be published.