नोएडा प्राधिकरण अब गाँव और शहर में उठाएगा डोर टू डोर कूड़ा, 306 करोड़ होंगे खर्च

Galgotias Ad

नोएडा : जल्द ही शहर कूड़े के ढेर से निजात मिलने वाली है इसके लिए नोएडा प्राधिकरण ने नई पहल करते हुए क्षेत्र में डोर टू डोर कलेक्शन अर्थात घर-घर से कूड़ा एकत्र करने की निविदा स्वीकृत कर दी गई है नोएडा क्षेत्र में यह कार्य में M/s AG Enviro Infra Project pvt Ltd मेसर्स इन वीरो इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड को रु 3,06,60, 00000 मैं 10 वर्ष हेतु दिया गया है अर्थात प्रतिवर्ष लगभग 30 करोड रुपए में इस संस्था द्वारा नोएडा के संपूर्ण क्षेत्र से डोर टू डोर कलेक्शन का कार्य किया जाएगा। प्राधिकरण द्वारा इस कार्य हेतु 400 करोड़ रुपए का आगणन कर निविदा आमंत्रित की गई थी निविदा कारों द्वारा इसमें 23.35 % धनराशि कम पर कोट किया गया और जो निविदा न्यूनतम पाई गई उसने 23.35 प्रतिशत कम कोट करके लगभग 306 करोड़ रुपए में 10 साल का कार्य करने का कार्य आवंटित किया यह प्राधिकरण का बहुप्रतीक्षित कार्य था इसमें कार्यदाई संस्था द्वारा ही अपनी समस्त उपकरण मशीन मानव शक्ति तथा समस्त प्रकार का व्यय आवंटित संस्था द्वारा ही किया जाएगा
चयनित संस्था के द्वारा निविदा की शर्तों के अनुसार आगामी 3 से 4 माह में अपना कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा , इसके अंदर सम्पूर्ण नोएडा के क्षेत्र व् गांव शामिल किए जायेंगे

Leave A Reply

Your email address will not be published.