एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण से बचाव पर जानें नोएडा सीएमओ अनुराग भार्गव के टिप्स

Galgotias Ad

नॉएडा एनसीआर क्षेत्र में चल रही धूल भरी आंधी की वजह से सांस लेना मुश्किल हो गया है. महत्वपूर्ण बात यह है कि नॉएडा में बीते तीन महीनो में एक दिन भी अच्छी एयर क्वालिटी की नहीं रही है। साथ ही राजस्‍थान में चल रही धूल की आंधी की वजह से नॉएडा एनसीआर में प्रदूषण का स्‍तर बढ़ता जा रहा है। बुधवार को हवा और प्रदूषण का स्तर सबसे अधिक ख़तरनाक रहा।

इस मोके पर जनपद के सीएमओ अनुराग भार्गव ने बढ़ते वायु प्रदूषण पर चिंता व्यक्त करते हुए जनपदवासियो से घर से बहार ना निकलने की गुजारिश की है साथ ही अगर जरुरी कोई काम हो तो तब ही बहार निकले , और वायु प्रदूषण से बचने के लिए अपने पर मुँह पर माक्स का प्रयोग करे , भीड़ में चलने की कोशिश कम ही करे , बाइक का कम युस करे। जबतक बारिश नहीं होगी तबतक ये समस्या बनी रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.