नॉएडा : बिना पंजीकरण वाले ई-रिक्शों पर 5 मार्च से एआरटीओ करेगा धरपकड़

Galgotias Ad

STORY/PHOTO- JITENDER PAL – TEN NEWS ( 04/03/18)

नॉएडा : एक बार फिर से बिना पंजीकरण वाले ई-रिक्शा पर गाज गिरने वाली है सड़क पर दौड़ रहे ई-रिक्शा पर उपसंभागीय परिवहन विभाग (एआरटीओ) की ओर से एक अभियान के तहत 5 मार्च से धरपकड़ की कार्रवाई की जाएगी। अभियान के तहत रजिस्ट्रेशन नंबर और चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस की जांच होगी। यह अभियान ट्रैफिक पुलिस और एआरटीओ प्रवर्तन की टीम संयुक्त रूप से चलाएगी। एआरटीओ प्रशासन एके पांडेय ने बताया कि काफी दिनों से ई-रिक्शा के ट्रैफिक नियम तोड़ने की काफी शिकायतें मिल रही हैं।साथ ही मिलीभगत की वजह से विभाग द्वारा रजिस्ट्रेशन कराए बिना कई ई-रिक्शा चलाए जा रहे हैं। यह अभियान 26 फरवरी से अभियान शुरू किया जाना था, लेकिन किसी कारणवश ये शुरू नहीं हो पाया , लेकिन अब यह अभियान सोमवार से शुरू होगा। ऐसे रिक्शा चालकों को 25 फरवरी तक पंजीकरण कराने का समय दिया गया था जिन्होंने पंजीकरण नहीं कराया है। पिछले दिनों ई-रिक्शा चालक विकास समिति के पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी बीएन सिंह ने बैठक की थी।
इसमें ई-रिक्शा के पंजीकरण पर लगी रोक हटाकर 1000 नए रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश दिया गया था। इसमें दो चरणों में 500-500 ई रिक्शा का पंजीकरण किया जाना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.