विधायक पंकज सिंह ने छलेरा गांव में पंचायत लगा सुनी जनसमस्या, अधिकारियों को दिए निर्देश

Galgotias Ad

नोएडा : गांवो की जनसमस्याओं से निजात दिलाने के लिए सेक्टर 45 स्थित छलेरा गांव में नोएडा विधायक पंकज सिंह दुआरा जनसंवाद का आयोजन किया गया जहाँ पर ग्रामवासियों की जनसमस्या को सुना गया । इस मौके पर विधायक पंकज सिंह के साथ सिटी मजिस्ट्रेट , बिजली विभाग के अधिकारी व प्राधिकरण के अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

जनसंवाद के मौके पर ग्रामवासियों ने अपनी जन समस्याओं जैसे कि(1) गांव के गलियों में बिजली के खंभे टूटे पड़े है । (2) गांव के सीवर आये दिन जाम हो जाते है। (3) गांव के अंदर कूड़े के ढेर लगें हुए है जिनकी कोई सफाई नही होती है। (4) गांव में पानी की लाइन टूटी पड़ी हुई जिसकी वजह से पानी की बर्बादी हो रही है । और साथ ऐसी सुविधा भी है जिनकी वजह से आज गांव वंचित रहा है। जैसे कि गांव की आबादी ज्यादा होने के कारण गांव के अंदर स्वास्थ्य केंद्र जल्द स्थापना कराई जाए । बच्चो के खेलकूद के समान के साथ गांव के पास पार्क व क्रीड़ास्थल भी बनवाया जाए । और गांव के चारो ओर सर्विस रोड बनवाई जाए ,साथ रोड पर अतिक्रमण मुक्त्त की जाए । क्योंकि गांव के सड़को के बाहर सीएनजी पम्प व पेट्रोल पंप होने की वजह से जाम की स्थिति बनी रहती है । ऐसी तमाम समस्याओं को विधायक के सामने रखा , विधायक ने सभी की समस्यायों को सुनकर वही पर मोजुद सभी विभाग के अधिकारियों से अवगत कराया , और उनको तत्काल समाधान करने का आदेश भी दिया । वही इस जनसंवाद में आसपास के गांव के लोगो ने अपनी समस्या रखी, तो कुछ ग्रामवासियों में झूठे आश्वाशन से काफी रोष था। उनका कहना था कि विधायक पंकज सिंह इस गांव में पहले भी दौरा करके जा चुके है ,उस समय पर भी हमने अपनी समस्या रखी थी , लेकिन फोटो खिंचवाकर चले गए, परंतु समस्याओं का हल आज तक नही हुआ है। पास के गांव के लोगो ने बताया कि विधायक पंकज सिंह वैसे तो गांव के विकास की बात करते है। लेकिन आज तक हमारे गांव नोरंगाबाद खादर मूलभूत सुविधाओं से तरस रहा है । लेकिन विधायक के पास हमारे गांव में आने का समय नही है। कई बार हम गांव की समस्याओं से अवगत करा चुके है लेकिन हर बार अनसुना कर देते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.