NOIDA AUTHORITY BOARD MEETING APPROVES PROPOSALS FOR LAND COMPENSATATIONS

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

नॉएडा, ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण की आज बोर्ड मीटिंग की गयी जिसमे नॉएडा और ग्रेटर नॉएडा के विकास को लेकर कई अहम् मुद्दों में चर्चा की गयी और कई अहम् मुद्दों को लेकर मिडिया से चर्चा की नॉएडा प्राधिकरण की बात करते हुए चेयरमेन रमा रमण ने बताया की नॉएडा में डूब क्षेत्र में बनी रही सभी अवेध कालोनियों की लिस्ट तयार की जाएगी और जो भी निर्माण हो रहे है उन्हें नष्ट कर दिया जायेगा और जिस भी किसान की वह जमीन होगी उस से लेकर वहा ग्रीन कारीडोर का निर्माण किया जायेगा वही ट्रांसपोर्ट नगर को बसाने की भी कारवाही पूरी हो गयी है और १८१८० का रेट निकाला गया है जिस दर से ट्रांसपोर्ट नगर का आवंटन किया जायेगा वही आई और आइटीस के जो प्लाट है जो आवंटित हुए लेकिन आर्थिक मंदी के चलते खाली है उन लोगो के जिनका प्लाट 20 एकड़ से जयादा है उन्हें आवासीय और कमर्शियल के रूप में प्लाट का प्रयोग किये जाने की अनुमति दी गयी है जिनका निर्माण की समयावधि पांच साल से बड़ा कर सात साल कर दी गयी है वही नॉएडा के सेक्टर 33A स्थित   में एक पांच एकड़ का सोशल सेंटर खोला जायेगा जिसमे कई प्रकार के सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधिया हो सकेंगी वही ग्रेटर नॉएडा और यमुना प्राधिकरण के किसान से सम्बंधित मुद्दों को भी जल्द से निपटाने के फेसला भी इस मीटिंग में लिया गया साथ ही ग्रेटर नॉएडा में पीपीपी  माडल पर एक हेलीपोर्ट का भी निर्माण किया जायेगा जो करीब 50 करोड़ की लागत से बनेगा वही नाईट सफारी परियोजना के लिए पीपीपी माडल पर विकसित करने के लिए एक बिजनेस प्लान बनाया गया है जिसके लिए शासन को लिखा गया है जिसमे चिड़ियाघर रेस्ट्रोरेन्ट रिजोर्ट हेंडीक्राफ्ट विलेज पार्क आदि विकसित करने की योजना है वही ग्रेटर नॉएडा एसएसपी ऑफिस और बालक बालिका इंटर कालेज जेसे सरकारी भवनों को सौर उर्जा से चलाने के लिए भी एक योजना का प्लान बनाया गया है

pradhikaran me pc me bolate rama raman1

  NOIDA AUTHORITY BOARD MEETING APPROVES PROPOSALS FOR LAND COMPENSATATIONS

[youtube http://www.youtube.com/watch?v=DJSK7U_-YJM&w=420&h=315]

Comments are closed.