नॉएडा के सेक्टर 62 स्थित यूपीटीयू विशविधालय के गेट पर आज सैकड़ो छात्रों ने जमकर हंगामा किया

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

DATE-01-08-2015

नॉएडा के सेक्टर 62 स्थित यूपीटीयू विशविधालय  के गेट पर आज सैकड़ो छात्रों ने जमकर हंगामा किया  …. छात्रों की मांग है की  यूपीटीयू विशविधालय और कॉलेज मैनजमेंट मिलकर छात्रों को पेरशान कर रहे है और छात्रों की बैक लगा दी है  …  छात्रों का कहना है  की पहले महामाया टेक्निकल यूनिवर्सिटी के द्वारा हम लोगो को रिजल्ट मिलता जिसमे अगर किसी छात्र की बैक आती है तो उसको दुबारा मौका मिलता था। लेकिन जब  यूपीटीयू विशविधालय के द्वारा छात्रों के रिजल्ट आने सुरु हुए है तब से छात्रों को बैक का मौका नही मिलता है   वही   यूपीटीयू विशविधालय छात्रों के भविष्य को खराब कर रहा है और करीब हजारो बच्चे है जिनकी बैक आई है उनको दुबारा पेपर देने का मौका मिलना छाये जिससे की छात्रों का भविष्य खराब न हो  …. छात्रों का ये भी कहना है की सभी बीटेक स्टूंडेंट सेकंड और थर्ड ईयर में है जिनकी बैक आई हुई है  ….और 5 अगस्त आखरी तारिक है फॉर्म को जमा करने की लेकिन कॉलेज स्पेशैल पेपर कराने के लिए 5 अगस्त को ही मीटिंग करेंगे  …. अब ऐसे में अगर छात्रों को मौका नही मिलता है तो छात्रों के साल बर्बाद हो जायेगा  …. वही कॉलेज मैनेजमेंट की माने तो जो छात्रों की समस्या है  उसको लेकर उच्च अधिकारियो के संघ्यान में डाल दिया गया है वही छात्रों की समस्या को लेकर 5 अगस्त को मीटिंग होगी जिसमे फैसला लिया जाएगा   ….

नॉएडा के सेक्टर 62 स्थित यूपीटीयू विशविधालय  के गेट पर आज सैकड़ो छात्रों ने जमकर हंगामा किया

vlcsnap-2015-08-01-22h18m22s61

[youtube http://www.youtube.com/watch?v=Vn6b2P0K9NQ&w=420&h=315]

Comments are closed.