एंटरटेनमेंट उद्योग में अभूतपूर्व योगदान के लिए सम्मानित हुए—- संदीप मारवाह

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

नेशनल असेंबली आॅफ रिपब्लिक आॅफ स्लोवानिया के अध्यक्ष डा॰ मिलान ब्रग्लज के सम्मान में स्लोवानिया एम्बेसी में समारोह आयोजित किया गया जहां मारवाह स्टूडियो के निदेषक संदीप मारवाह को विष्व में मीडिया व मनोरंजन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सम्मानित किया गया। भारत में स्लोवानिया के राजदूत जोज़ेफ ड्रोफेनिक ने कहा हमें विश्व सांस्कृतिक राजदूत और मीडिया में पांच विश्व रिकार्ड धारक संदीप मारवाह के साथ जुड़े होने पर गर्व है। स्लोवेनिया सरकार भारत स्लोवेनिया फिल्म और सांस्कृतिक फोरम के अध्यक्ष के रूप में मारवाह को मनोनीत करने के लिए खुश है। मारवाह ने कहा मैं स्लोवेनिया गणराज्य के देश की नई जिम्मेदारी के लिए नई उर्जा के साथ तैयार हूं। हम अलग अलग तरीकों से स्लोवानिया के साथ संबधो को बढ़ावा देने के लिए कार्य करेगें। इस समारोह में चेक रिपब्लिक के राजदूत मिलन होवोरका, भारत में बेल्जियम के राजदूत पियरे वीसन, रोमानिया के चार्ज द अफेयर्स राडू आक्टेवियन डोबरे, स्लोवाक के राजदूत जिगमुंड बरटोक के साथ साथ कई राजनयिकों, मीडिया, मनोरंजन और पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों ने भाग लिया। 
DSC_0130

Comments are closed.