पराग डेयरी नोएडा में प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री ने आज भूमि पूजन किया

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA
पराग डेयरी नोएडा में प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री ने आज भूमि पूजन किया है नॉएडा के सेक्टर 80 फेस टू में पूर्व से ही क्रियाशील 400000 लीटर प्रतिदिन क्षमता वाले पराग डेरी प्लांट में 9 करोड़ की लागत से तकनीकी एवं उच्चीकरण कार्य किया जायेगा उत्तर प्रदेश में आज पराग डेरी के इलाहबाद अलीगढ झाँसी व नोएडा में दूध के उत्पादन को भड़ाने के उदेश से आधुनिकीकरण का कार्य शुरू किया गया नोएडा में हालाँकि पराग डेरी का प्लांट लंबे अरसे से कार्य जारी रहा हे लेकिन मदर डरी समेत तमाम दूध डेरियों के बराबर खड़ा करने के लिए अब प्रदेश सरकार ने कदम उठाए हे प्रदेश सरकार की नीतियों के अनुरूप आधुनिकीकरण में 9.51 करोड़ की राशि खर्च होगी इस आधुनिकीकरण से प्रतिदिन 4 लाख लीटर दूध का उत्पदान किया जाएगा साथ ही दूध उत्पादनों में यू.एच.टी, फ्लेवर्ड मिल्क, आइसक्रीम ,चीज ,बेकूम पैक में पनीर, घी ,मख्खन मदर डेरी की तर्ज पर बाजारों में उतरेंगे फ़िलहाल मदर डेरी की दूध की पैकिंग व तमाम डेरी दूध की पेकिंग का कार्य पराग डेरी द्वारा किया जा रहा हे प्रदेश सरकार को उममीद हे की डेरी के आधुनिकीकरण के साथ साथ पशु पालको को भी काफी रोजगार व लाभ मिलेगा

12nonod-23-KK

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=UqmxXnIDSqw&w=420&h=315]

Leave A Reply

Your email address will not be published.