गौतमबुधनगर के जिलाधिकारी ने आज मदर डे पर प्रेमवती जी को सम्मानित किया

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

जहाँ एक तरफ पुरे देश में आज मदर डे मनाया जा रहा है वहीँ नॉएडा में भी जिलाधिकारी ने एक ऐसी माँ को सम्मानित किया है जिसने अपने बलबूते पर अपने बच्चो को पढाया लिखाया और उनके बच्चे आज ऊँची ऊँची पदों पर तैनात है वो भी ऐसे समय में जब पिता का साया अल्प समय में ही बच्चो के सर से उठ गया था लेकिन प्रेमवती ने जज्बा दिखाते हुए अपने सभी बच्चो को शिक्षा देते हुए सबको अपने पेरो पर खड़ा किया | दादरी के कटेहरा गाव में रहने वाली 74 वर्षीय प्रेमवती के पति हरदन सिंह का निधन उस वक्त हो गया था जब इनके बच्चे छोटे छोटे थे लेकिन प्रेमवती ने हार नहीं मानी और अपने दम पर ही अपने सभी सात बच्चो का पालन किया और उन्हें इस काबिल बनाया की सभी आज सरकारी पदों पर तैनात है और देश की और समाज की सेवा कर रहे है प्रेमवती आज भी अपने पुराने दिन याद कर भावुक हो जाती है प्रेमवती की माने तो माँ और गुरु ही बच्चो को शिक्षा देते है ,जिसमे भगवान् ने भी उन्हें हिम्मत दी | प्रेमवती का जब विवाह हुआ तो कम ही उम्र में उनके पति का निधन होने से घर का सारा भार उन पर ही आ गया लेकिन खुद अशिक्षित होते हुए और आर्थिक रूप से भी कमजोर होते हुए प्रेमवती ने अपने सभी बच्चो को पढ़ा लिखा कर काबिल बनाया जिसको लेकर गौतमबुधनगर के जिलाधिकारी ने आज मदर डे पर प्रेमवती जी को सम्मानित किया

vlcsnap-2016-05-08-11h07m01s454

vlcsnap-2016-05-08-11h07m22s454

vlcsnap-2016-05-08-11h07m31s256

vlcsnap-2016-05-08-11h07m41s459

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=O0s1qYbb1Xk&w=420&h=315]

Leave A Reply

Your email address will not be published.