नोएडा प्राधिकरण के पोल गिरने के मामले घायल की इलाज के दौरान हुई मौत

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

नॉएडा में सेक्टर 18 dlf मॉल के सामने 23 मई को तेज आंधी आने की वजह नॉएडा प्राधिकरण का पोल 3 व्यक्ति पर गिर गया था जिसके बाइक सवार 1 एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी वही दूसरा व्यक्ति घायल हो गया था जिसका इलाज नॉएडा के मैक्स हॉस्पिटल में चल रहा था आज इलाज के दोरान पुष्पेन्द्र नाम के व्यक्ति की मौत हो गयी ….. वही मृतक पुष्पेन्द्र के परिजनों का आरोप है की नॉएडा प्राधिकरण के अधिकारी ने कोई भी सहयता नही की है … और आज भी नॉएडा प्राधिकरण के अधिकारी हर्ष वर्धन सिंह से मिले थे और घुहार लगायी थी लेकिन उन्होंने कहा की ये प्राकतिक आपर्दा है इसमें हम क्या कर सकते है …. तस्वीरों में आप पुष्पेन्द्र की तस्वीर को देख रहे है जो की नॉएडा के सेक्टर 18 में 23 मई को आई तेज आंधी में dlf मॉल के बहार लगा नॉएडा प्राधिकरण का पोल 2 बाइक सवार सहित एक कार के उपर गिर गया था जिसमे 1 एक बाइक सवार की मौत हो गयी थी वही 2 घायल हो गये थे जिसमे पुष्पेन्द्र 23 मई से नॉएडा के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती था और जिंदगी और मौत के बिच लड़ रहा था … आज दोपहर बाद पुष्पेन्द्र की मौत हो गयी वही मृतक पुष्पेन्द्र फरीदाबाद का रहने रहने वाला है और अपने मित्र के साथ एसी रिपेयर करने के लिए आया था …. वही मृतक के परिजनों ने  नॉएडा प्राधिकरण के खिलाफ मुकदमा भी कराया था लेकिन अभी तक इतने दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हुई है … क्यों की मामला नॉएडा प्राधिकरण से जुड़ा हुआ है इसलिए नॉएडा प्राधिकरण का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने के लिए तेयार नही है … अब देखना ये होगा ये नॉएडा प्राधिकरण के खिलाफ नॉएडा पुलिस क्या कार्यवाही करती  है या मृतक के परिजनों को इंसाफ के लिए  ऐसे ही घूमना पड़ेगा ….

Leave A Reply

Your email address will not be published.