प्राधिकरण की मनमानी के चलते किसानो ने किया होली का बहिष्कार

Galgotias Ad

PHOTO/STORY – JITENDER PAL- TEN NEWS ( 02/03/18)

नोएडा :प्राधिकरण के खिलाफ अपनी मानगो को लेकर ग्राम दोस्तपुर मंगरौली गांव के किसानों ने आज सदियों से चले आ रहे पारंपरिक रंगों के त्योहार होली को नही मनाया। इस साल गांव में होली दहन भी नहीं किया गया। उल्लेखनीय है कि सेक्टर-167-168 के गांव दोस्तपुर मंगरोली के किसानों को नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा जमीन अधिग्रहण के रूप में मुआवजे के रूप में मात्र 118 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से देने जा रही है, जिसे गांव के सभी किसान एक जुट होकर विरोध कर रहे हैं। साथ ही जिला प्रशासन को सूचना देकर होली का त्यौहार का बहिष्कार कर रहे हैं।
दोस्तपुर मंगरौली गांव के चमन प्रधान ने बताया की नोएडा प्राधिकरण द्वारा जो मुआवजा राशि किसानों को देने की बात कही जा रही है, इसपर उनका पूरा गांव विरोध कर रहा है। उन्होंने कहा कि दूसरे गांव के किसानों को मुआवजा राशि प्रति वर्ग मीटर 5060 रुपये की दर से दिया जा रहा है तो हमारे गांव के किसानों को इतनी कम राशी कतई स्वीकार नहीं है और हम किसान अपने हक की लड़ाई मरते दम तक लड़ेंगे। किसान विक्रम भाटी ने बताया कि ये कैसा न्याय है कि किसान, किसानों में विभेद कर मुआवजा राशि दिया जा रहा है। इस साल होली का पारंपरिक त्यौहार भी किसानों ने नहीं मनाया , न होलिका दहन भी किया। मुआवजे प्रकरण पर पूरा गांव एक है एकजुट है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.