पुलवामा अटैक पर क्या बोलता है नोएडा , जानिए बुद्धिजीवियों की मन की बात

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

नोएडा :– जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा जिला के अवंतीपोरा में हुए बड़े आतंकी हमले के बाद पूरा देश शोक की लहर में डूब गया है। इस आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार का बुरा हाल है। देश की शान और मान के लिए अपनी जान न्योछावार करने वाले 42 से ज्यादा शहीद जवानों में से 12 उत्तर प्रदेश के सपूत हैं।

इस आतंकी हमले को लेकर देश के सभी नागरिकों में काफी रोष है और साथ ही राजनीतिक पार्टियों ने भी जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा जिला में हुए बड़े आतंकी हमले को लेकर कड़े शब्दो में निंदा की है | साथ ही देश की केंद्र सरकार ने इस हमले को लेकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरे देश से एकजुट होने के लिए अपील की है |



इस आतंकी हमले को लेकर टेन न्यूज़ ने नोएडा के लोगों से खास बातचीत की और उनकी राय जानने की कोशिश की।

नोएडा सेक्टर 34 के अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने कहा की कल देश के 44 बेटे शहीद हुए, आतंकवाद को जड़ से खत्म करना हमारी सरकार की प्राथमिकता ही नही बल्कि गम्भीरता भी होनी चाहिए , हमे प्रण करना चाहिए की इस तरह की नापाक हरक़त के जवाब में हम पाकिस्तान को मुँह तोड़ जवाब दे |
साथ ही उनका कहना है की मेरा सरकार से अनुरोध है, इस बार पाकिस्तान को सर्जिकल स्ट्राइक नही बल्कि उसकी ढंग से सर्जरी करनी चाहिए,जिससे दुबारा ऐसी नापाक हरकत करने के बारे में सोचे भी नहीं। मैं देश के शहीद हुए जवानों को श्रद्धाजंलि अर्पित करता हूँ, इस दुख की घड़ी में ईश्वर उनके परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे और घायल जवानों के प्रति ईश्वर से उनको जल्दी से जल्दी स्वास्थ्य लाभ देने की प्रेरणा करता हूँ |

नोएडा के सेक्टर 77 में स्थित प्रतीक विस्टीरिया अपार्टमेंट के पदाधिकारी अमित गुप्ता ने कहा की 2018 में सुरक्षाबलों ने 10 साल मे सबसे ज्यादा आतंकवादी मारे हैं (257) फिर भी उतने ही लड़के नए आतंकवादी बनते जा रहे हैं , इसका कारण है की उनको भड़काया जा रहा है और उनको मदद दी जा रही है । इन आतंकवादियों के साथ साथ उन लोगों के साथ भी सख्ती की जाए, जो भारत के पैसे से जी रहे हैं और भारत के खिलाफ काम कर रहे है | वही इस हमले को लेकर उन्होंने कहा की केंद्र सरकार को इस मामले में फिर से एक बड़ा कदम उठाना चाहिए , जिससे आतंकवाद खत्म हो सके | इस हमले में 44 जवाव शहीद हुए है , जिसको लेकर केंद्र सरकार अब 440 आतंकियों को खत्म करे |

नोएडा के नेफोवा संस्था के अध्यक्ष अन्नू खान ने कल हुए आतंकी हमले को लेकर कहा की भारत सरकार को इस मामले में पाकिस्तान को मुहतोड़ जवाब देना चाहिए , जिससे उनको सबक मिल सके | साथ ही उनका कहना है की पाकिस्तान देश में आतंकवादी को पनाह दे रखी है , जिसके कारण आज तक पाकिस्तान ने आतंकवादी के खिलाफ कोई सख्त कदम नहीं उठाया | वही उन्होंने बताया की मोदी सरकार इस मामले में फिर से सर्जिकल स्ट्राइक चलाए , जिससे आतंकियों का खात्मा हो सके |

आतंकी हमले को लेकर फोनरवा के अध्यक्ष एनपी सिंह का कहना है की जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में हुए अब तक के सबसे बड़े आतंकी हमले के बाद पूरा देश शोक की लहर में डूब गया है। इस हमले को लेकर हम सभी निवासियों में काफी रोष है , केंद्र सरकार से अपेक्षा है की पाकिस्तान को मुँहतोड़ जवाब दे , जिससे आतंकवाद का खात्मा हो सके | साथ ही उन्होंने भगवान से प्रार्थना की है की इस हमले में जो जवान घायल हुए है वो जल्द से जल्द उनका स्वास्थ ठीक हो जाए |

वही दूसरी तरफ नोएडा के समाजसेवी बृजेश गुर्जर का कहना है की इस आतंकी हमले में कोई पार्टी राजनीती न करे , आतंकवाद को खत्म करने के लिए सभी को एकजुट होना चाहिए | साथ ही उनका कहना है की इस हादसे को लेकर सभी लोग एक या दो दिन तक एक्टिव रहते है, फिर उसके बाद भूल जाते है | वही दूसरी तरफ हर पार्टी इस मामले को लेकर राजनीती की रोटी सेकने लग जाती है | केंद्र सरकार को एक बड़ा फैसला लेना चाहिए , जिससे हिंदुस्तान समेत और देश पाकिस्तान की कभी मदद न करे | जिससे पाकिस्तान को सबक मिल सके |

Leave A Reply

Your email address will not be published.