नोएडा पुलिस ने नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार , आचार्य बालकृष्ण के नाम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर करता था ठगी

Galgotias Ad

दिल्ली एनसीआर में ठगी के मामले बढ़ते जा रहे है , जिसको लेकर पुलिस लगातार लोगों को जागरूक भी कर रही है | साथ ही बढ़ते ठगी के मामले में नोएडा पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है | आपको बता दे की नोएडा के सेक्टर थाना 20 पुलिस ने पतंजलि योग पीठ संस्था में लड़कियों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है , जो पिछले काफी दिनों से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी करने का काम कर रहा था।

वही इस मामले में पुलिस का कहना है की आरोपी ने आचार्य बालकृष्ण के नाम और फोटो के साथ फर्जी फेसबुक अकाउंट बना रखा था। इस अकाउंट से बाब रामदेव और आचार्य बाल कृष्ण के आनुयायी भी जुड़े हुए थे। आरोपी उनके आनुयायियों से चैट कर अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी करता था। साथ ही विरोध करने पर अनुयायियों के साथ गाली-गलौज करता था। जिसको लेकर अनुयायी भी काफी परेशान थे।

दरअसल इस मामले में 4 जुलाई को सेक्टर-5 स्थित वैदिक ब्राडकास्टिंग लिमिटेड के सीईओ प्रमोद जोशी ने थाना सेक्टर-20 में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया था। इस पर पुलिस ने शनिवार को मुखबिर की सूचना पर सेक्टर-10 से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान मोहम्मद जिशान निवासी चिकलाना जिला सहारनुपर के रूप में हुई है।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह फेसबुक आईडी लड़कियों को फंसाने के लिए बनाई थी। वह खुद को आचार्य बालकृष्ण बताते हुए लड़कियों को पतंजलि में नौकरी दिलाने और पतंजलि के अधिकारियों के साथ संबंध बनाने के बदले में मोटी रकम दिलाने का लालच देता था। आरोपी लड़कियों से फीस के तौर अपने बैंक खाते में रकम जमा करा लेता था। फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.