नोएडा पुलिस के आपरेशन मुस्कान ने मिलवाए 86 परिवारों के बिछड़े हुए बच्चे!

Galgotias Ad

PHOTO.VIDEO.STORY- JITENDER PAL-TEN NEWS

नॉएडा के सेक्टर 6 स्थित इंद्रा गाँधी कला केंद्र में नॉएडा पुलिस द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन बच्चों को उनके परिजनों से मिलाया गया जो किसी न किसी कारणवस अपने परिजनों से बिछड़ गए थे भारत सरकार के ओपरेशन स्माइल की तीसरी कड़ी के तहत नॉएडा पुलिस की कुल 22 टीमों का गठन कर उनको जनपद के गुमशुदा वह अपहत बच्चों की फोटो युक्त बुकलेट व दिशा निर्देशन प्रदान कर भोपाल,दिल्ली, चंडीगढ़, अमृतसर, ग्वालियर, अंबाला, बीकानेर, लुधियाना, जयपुर, हिसार, कोटा,रोहतक, देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली,हरदोई, शाहजहांपुर, सीतापुर, कानपुर, इटावा, बस्ती, इलाहाबाद, वाराणसी, फैजाबाद,मुगलसराय, झांसी, आगरा, अलीगढ़, बुलंदशहर, गुड़गांव व फरीदाबाद भेजा गया,जिसके बाद सभी टीमों ने 86 ऐसे बच्चों को बरामद किया जो अपने परिजनों से बिछड़ गए थे और आज हुए कार्यकम में उन्हें अपने परिजनों से मिलाया गया जिसके बाद परिजनों की खुशी देखते ही बनती थी

बिछड़े बच्चों को उनके परिजनों से मिलाने के लिए भारत सरकार द्वारा शुरू कीये गए ओपरेशन स्माइल के तहत ,अपने माँ बाप से बिछड़ चुके और लापता हो गए बच्चों को खोजने के लिए यूपी पुलिस द्वारा एक जुलाई से 31 जुलाई तक ओपरेशन स्माइल पार्ट 3 शुरू किया गया जिसमें राज्य और देश के अलग अलग कोने में पुलिस टीम भेज कर ऐसे बच्चों की तलाश की गयी जो अपने माँ बाप से बिछड़ गए थे ,नॉएडा पुलिस ने इस ओपरेशन के दौरान करीब 86 बच्चों को बरामद किया है जिनमे से जिले के 28 और अन्य जिलों को 58 लापता बच्चों को बरामद कर उनके परीजनो को सौंपा गया .

लापता बच्चों के परिंजन

वीओ—जिले की टीम का नेत्रत्व एसपी क्राइम प्रीटी बाला गुप्ता ने किया और सभी 22 टीमों को सही तरीके के दिशा निर्देशन दिए गए ,ओपरेशन स्माइल के पार्ट 3 में जिला पुलिस द्वारा बरामद कुल 86 बच्चों में से 28 बच्चे नॉएडा जिले के ही है वहीँ करीब 58 बच्चे अन्य जिलों के हैं ,आई जी जोंन प्रशांत कुमार ने बाताया की गुमशुदा बच्चों की खोज के लिए इस तरह के अभियान भविष्य में भी चलते रहेंगे

Leave A Reply

Your email address will not be published.