नॉएडा पुलिस ने 6 वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, महँगी गाड़ियों पर करते थे हाथ साफ़ !

Lokesh Goswami | Saurabh Kumar Ten News Noida :

Galgotias Ad

Lokesh Goswami | Saurabh Kumar Ten News Noida :

नोएडा पुलिस ने एक ऐसे वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है जो दिल्ली एनसीआर से लग्जरी वाहन चुरा कर दूसरे स्थानों पर ले जा कर बेचा करते थे। यह चोर नई तकनीक की मशीनो के द्वारा लग्जरी गाड़ियो की चोरी करते थे। पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से आधा दर्जन लग्जरी गाड़ियां बरामद की हैं साथ ही स्क्रीन लॉक खोलने के उपकरण और करीब दो दर्जन नंबर प्लेट और एक दर्जन मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

वहीं इस गैंग के 5 लोग अभी फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही हैं। इसके साथ ही पकड़े गए चोर ने कार को चोरी करने का लाइव डैमो भी पुलिस को दिखाय़ा की वह किस तरह सिर्फ दो से तीन मिनट के अंदर गाड़ियो की चोरी कर लेते हैं।पुलिस ने हाजीपुर अंडरपास के पास चैकिंग कर रही थी इसी दौरान कार सवार युवकों ने रुकने का इशारा किया पुलिस को देख कर ये लोग भागने लगे पुलिस ने घेराबंदी कर के धर दबोचा पूछताछ में अपना नाम विपिन, लक्ष्मीनारायण, गौरव, रवि, सुजान., सर्वेश बताएं हैं। यह सभी चोर लग्जरी वाहनों की चोरी करते हैं और दिल्ली एनसीआर से चोरी के बाद दूसरे राज्य में ले जाकर बेचते हैं। इनके कब्जे से दो हुंडई क्रेटा, दो होंडा सिटी, एक होंडा एमेज, स्विफ्ट कार बरामद की गई सभी गाड़ी नोएडा आसपास के क्षेत्रों से चोरी की गई थी। यह बड़े ही शातिर किसम के चोर है जो नई तकनीक के मशीनो के द्वारा गाड़ियों की चोरी करते थे। साथ ही इसमें से एक चोर ने पुलिस को कार चोरी करने का तरीका लाइव डैमो करते हुए दिखाया। कि किस तरह वह मशीनो और अपने औजारो के द्वारा मिनटो में वाहन चोरी कर लेते हैं। इस में कुल 11 लोग शामिल थे जिसमें से 6 को पुलिस पकड़े में कामयाब रही हैं जबकि 5 की तलाश कर रही है। आपको यह भी बता दे कि यह चोर काफी पढ़े लिखे है और यूटूब के जरिए चोरी करने का तरीका सिखते थे, साथ इन्होंने ऑनलाइन इस मशीन को खरीदा जिसकी मदद से वह बहुत जल्दी वाहन चोरी कर लेते हैं। आपको बता दें कि यह शातिर चोर दिमांड आने पर है गाड़ियों की रैकी करते है और उसके बाद कार को खोलकर किस तरह से चोरी किया जा सकता है तो है उसको लेकर पूरी योजना बनाते थे कार में ऐसी डिवाइस लगती है जो बिना चाबी के स्टार्ट नहीं होती चोरी करते ही उसके नंबर प्लेट बदलते थे फिर दूसरे राज्य में ले जाकर फर्जी कागजों के जरिए भेज देते। यह इंटर स्टेट वाहन चोर गैंग था जो अलग अलग राज्य से वाहनो को चुरा कर गाड़िया बेचते थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.