नोएडा : वाहन चालकों को चालान सहित बांटे गए हेलमेट, सामाजिक संस्था के साथ मिल एनटीपी की पहल

Galgotias Ad

नोएडा : दुपहिया सवार लोगों को हेलमेट के प्रति जागरूक करने के E R 11 बुक बैंक और कृष्णा मेमोरियल फाउंडेशन की तरफ से सेक्टर 15 के गोल चक्कर पर ट्रैफिक पुलिस के ट्रैफिक इंस्पेक्टर लायक सिंह के मिलकर बिना हेलमेट वाले दुपहिया सवारों को हेलमेट वितरित किये, और हमेशा जीवन मे दुपहिया वाहन चलाते हुए हेलमेट का प्रयोग करे , इस तरह का संदेश भी दिया ।

इस मौके पर टीआई लायक सिंह ने बिना हेलमेट के दुपहिय सवारों के तकरीबन 20 से 30 चालान भी काटे ,और हेलमेट भी दिये, साथ ही ट्रैफिक के नियमो के साथ हमेशा हेलमेट पहनने की सलाह भी दी । इस अवसर पर E R11 बुक बैंक और कृष्णा मेमोरियल फाउंडेशन के अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार ने बताया कि हमारी संस्था पिछले 2 साल से बुक डोनेशन व हेलमेट डोनेशन करने का काम करती है । बिहार के साथ साथ उत्त्तर प्रदेश में भी ये अभियान चला रहे है । हमारी मकसद है गरीब बच्चो को पढ़ने का अधिकार मिले, इसके लिए हर साल पास होने वाले बच्चो से किताबे डोनेट में लेते है और हमारी संस्था गरीब व बेसहारा बच्चो को किताब डोनेशन करते है । हमारी संस्था पहली क्लास से बाहरवीं क्लास तक के बच्चो को किताब डोनेशन कर देते है । इसके साथ हम दुपहिया सवारों को जागरूक करते है । और उनको हेलमेट भी देते है ताकि वो अपने जीवन मे सुरक्षित रहे । गौतमबुद्ध नगर के नोएडा शहर में पहली बार ये कार्यक्रम किया। जो काफी हद तक सफल रहा । आज हमने तकरीबन 50 हेलमेट बाटे है और जल्द ही दूसरी जगह कैम्प लगाकर और हेलमेट भी बाटे जाएंगे। और हमारी एक ही थीम है किताब दो हेलमेट लो ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.