ट्रांसपोर्ट नगर योजना में देरी से छुब्द नोएडा के ट्रांसपोर्टर्स 1 नवंबर को करेंगे चक्का जाम

Galgotias Ad

PHOTO.VIDEO.STORY- JITENDER PAL-TEN NEWS

नोएडा। सेक्टर 29 स्थित प्रेस क्लब ऑफ नोएडा में एक प्रेस वार्ता का आयोजन नोएडा ट्रांस्पोर्ट संयुक्त मोर्चा द्वारा किया गया। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुये मोर्चा के अध्यक्ष वेदपाल चौधरी ने कहा कि अब समय आ गया है कि नोएडा ट्रांस्पोर्ट आर पार की लडाई प्राधिकरण से लडे। पिछले 2014 में आई नोएडा प्राधिकरण की ट्रास्पोर्टनगर योजना का इंतजार अब नहीं किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि 2014 में सेक्टर 69 में 69 एकड जमीन पर ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की घोषणा की गई थी। नगर में 501 प्लाट, दुकान व पार्किंग देने की बात कही गई। इसके बाद इस ट्रांसपोर्ट नगर का कार्य शुरू हुआ। जिसके एक साल बाद 2015 में 18180 रू प्रति वर्ग मीटर की दर से रेट तय कर बोर्ड बैठक में पास किया गया। रेट तय होने के बाद ट्रांसपोर्टस ने 5000रू का बैंक से फार्म लिया, 10 हजार प्रोसेसिंग फीस भरी और 4 लाख रूपये फार्म भरने वाले लगभग 625 ट्रांसपोर्टस ने जमा किये। लेकिन प्राधिकरण की मंशा साफ ना होने क चलते ट्रांसपार्ट नगर में आवंटन नहीं हुये। जिसके बाद इस मामले को उच्च न्यायलय ले जाया गया जहां एक साल के बाद 3 मई 2017 को उच्च न्यायलय ने योजना में शामिल ट्रांसपोर्टरों को 6 महीने के भीतर आवंटन करने व जो इच्छुक नहीं है उन्हें 6 प्रति ब्याज लगाकर पैसा वापस करने के निर्देश दिये। इसी के साथ योजना को फिर से निकालने के लिये कहा। लेकिन प्राधिकरण इस बात को नहीं मान रहा है और योजना लाने में देरी कर रहा है। जिससे साफ है कि प्राधिकरण रेट बढ़ाने की तैयारी में है। लेकिन अब ट्रांस्पोर्टर इंतजार नहीं करेगा। उनकी प्राधिकरण से मांग है कि नोएडा ट्रांस्पोर्ट नगर में प्लॉटों का एलाटमेंट जल्द से जल्द दिया जाये, नोएडा के स्थानिय लोगों को जो ट्रांस्पोर्ट का कार्य कर रहे हैं उन्हें प्लॉट दिये जाये,सन् 2014 में नोएडा प्राधिकरण की बोर्डट में 18180रू प्रति मीटर के रेट तय किए गये उनके आधार पर प्लॉट दिये जाये, नोएडा में जो लोग ट्रक, बस, क्रेन,टैम्पो आदि सभी को योजना में शामिल किया जाये व नोएडा प्राधिकरण द्वारा सन् 2015 में जो योजना में सम्मलित सभी ट्रांस्पोर्टर को प्राथमिकता के आधार पर प्लॉट दिया जाये। यदि उनकी मांगों को 31 अक्टूबर तक नहीं माना गया तो एक नवंबर को पूरे शहर की ट्रांस्पोर्ट सेवा को ठप्प कर दिया जायेगा। जिसमें ट्रक, स्कूल बस आदि शामिल होंगे। शिव कुमार शर्मा ने कहा कि उन्हें सभी सामाजिक संगठनों का सर्मथन मिला है। प्रेस वार्ता में शिव कुमार शर्मा, संदीप, अनिल दीक्षित, हाजी हिसामुद्दीन, ओम प्रकाश गुर्जर, बिट्टू परमार, सुभाष शर्मा, योगेश बंसल, कौशल, वीएस चौधरी, दिनेश यादव, पप्पू चौधरी, हरि कुमार, महेश गौतम, मुकेश जी समेत कई ट्रांस्पोर्ट मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.