नोएडा विकास मंच ने किए नोएडा गौरव सम्मान 2018 का आयोजन, विभिन्न क्षेत्र की प्रतिभाएं हुई सम्मानित

Galgotias Ad

नॉएडा : अपने जीवन में विभिन क्षेत्रो में अपना योगदान के जरिये नॉएडा शहर के साथ साथ देश का नाम रोशन करने वाली हस्तियों / प्रतिभाओ को एक ही छत के नीचे सम्मानित होने का अवसर मिला। शहर की नामचीन संस्था नॉएडा विकास मंच ने नॉएडा गौरव सम्मान 2018 समारोह का आयोजन किया गया ,

सेक्टर 6 स्थित एनईए के सभागार में इस सम्मान समारोह में नॉएडा शहर के तमाम गणमान्य लोगो ने शिरकत की , इस अवसर पर पत्रकारिता , अनुकरणीय व् शरणीय ,उधोगपति सहरानीय खेलकूद क्षेत्र ,समाजसेवी ,शिक्षा ,चिकित्सा , भारतीय प्रशासनिक , जुड़े लोग व् इन क्षेत्रो में खास योगदान दे चुके लोगो को सम्मानित किया गया ,कार्यक्र्म में मुख्य अथिति अतुल चतुर्वेदी ( पूर्व सचिव भारत सरकार ) व् नॉएडा विकास मंच के अध्यक्ष जोगिन्दर अवाना साथ ही सरक्षक हरीश चौधरी और रामपाल रघुवंशी ने मिलकर सभी प्रतिभाओ को प्रतीक चिन्ह व् राजस्थानी पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले प्रतिभाओ में – परविंदर अवाना ( किर्केटर ) अर्जुन भाटी ( जूनियर गोल्फ वर्ल्ड चैम्पियन ) ज्ञानेंद्र सिंह अवाना ( पुलिस आयुक्त दिल्ली ) आर के चतुर्वेदी ( पुलिस महानिरीक्षक उत्तर प्रदेश पुलिस ) विनोद अग्निहोत्री ( सलहाकार संपादक अम्र उजाला )
पूजा अवाना ( आई.पी.एस ) अमोल श्रीवास्तव ( आई. ए.एस ) बीपी अग्रवाल ( चैयरमेन प्रियागोल्ड ) सुबोध यादव ( अन्तर्राष्ट्रीय पहलवान ) वीके गुप्ता ( चैयरमेन सुमित्रा हॉस्पिटल ) डॉ जी सी वैष्णव ( एमएनसी चिकित्सा ) अनूप खन्ना ( संचालनकर्ता दादी की रसोई ) मूलचंद चौधरी ( संस्थापक सिटी पब्लिक स्कूल ) ब्रहमपाल नागर ( अंतर्राष्ट्रीय लोकगायक ) संदीप मारवह ( प्रबंध निदेशक एशियन अकादमी फिल्म व् टेलीविजन ) अन्य सम्मानित लोगो को भी ससम्मान मिला।

इस मोके पर पूजा अवाना ( आई.पी.एस ) ने कहा की हम इस सम्मान के तभी हक़दार है जब हम अपनी प्रतिभा का अपने क्षेत्र के साथ साथ देश में हुनर दिखाए ,और आने वाली नई पीढ़ी को भी अपनी प्रतिभा से अवगत कराए। अमोल श्रीवास्तव ( आई ए एस ) ने इस मोके पर कहा में शुक्रगुजार हु कि नॉएडा विकास मंच ने मुझे सम्मानित किया , आज मुझे गर्व है बचपन से अभी तक शिक्षा से जुड़कर मैंने अपना भविष्य सवांरा , और सफलता अर्जित की। लेकिन पहली बार ऐसी सफलता मिली है जिसमे अब लोगो का भविष्य संवार सकू। 40 साल से पत्रकारिता से जुड़े और नॉएडा को अपने सामने बनते हुए की कहानी को अपने विचारो से अमर उजाला समहू के सलाहकार संपादक विनोद अग्निहोत्री ने लोगो के सामने साझा किया इस मंच से कई सम्मानित हस्तियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए , और कार्यक्र्म की शोभा बड़ाई , साथ ही अंत में पूर्व प्रधानमंत्री व् भारतरतन अटल बिहारी वाचपई को याद किया और उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.