आज दिनांक 24 मार्च 2015 को कैप्टन विकास गुप्ता उपाध्यक्ष के न्रेतत्व मे मौलिक भारत संस्था का 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल

Galgotias Ad

आज दिनांक 24 मार्च 2015 को कैप्टन विकास गुप्ता उपाध्यक्ष के न्रेतत्व मे मौलिक भारत संस्था का 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जिसमे संगठन के महासचिव अनुज अग्रवाल एवं संजय शर्मा,राजेश गोयल तथा अमित भाटी ने मिलकर यादव सिंह प्रकरण की जाँच के संबंध मे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित एक सदस्यीय जस्टिस(सेवानिव्रत) अमरनाथ  वर्मा आयोग से नोएडा के सैक्टर 15 ए मे स्थित कैंप कार्यालय मे मुलाक़ात की तथा शपथ पत्र के साथ यादव सिंह के द्वारा किए गई घोटालो के दस्तावेज़ व सबूत आयोग को सोंपे ! आयोग द्वारा अत्यंत सकारात्मक व सहयोगी रुख अपनाते हुए पूरे प्रकरण एवं संबंधित दस्तावेज़ों को समझने के लिए प्रतिनिधि मंडल से एक घंटे से अधिक समय दिया व निश्चित समय मे प्रभावी कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया ! संस्था के सदस्यो ने सिलसिलेवार ढंग से अपनी पूर्व की चार प्रैस वार्ताओ से संबंधित आरोपो व दस्तावेज़ों के समेत पूरे घोटालो के ऐसे पहलुओ को आयोग के सामने रखा जिसको जानकार आयोग स्तब्ध रेह गया और उसे यादव सिंह सिंडिकेट के घोटालो की गभीरता व गहराई समझ मे आई ! संस्था ने आगे भी कुछ और दस्तावेज़ व सहयोग आयोग को देने की कही जिसका आयोग ने स्वागत किया

Comments are closed.