नोटिस जारी होने पर किसानों ने किया नोएडा के इनकम टैक्स कार्यालय का घेराव

Galgotias Ad

PHOTO.VIDEO- JITENDER PAL- STORY-ROHIT SHARMA – TEN NEWS ( 19/01/18)

भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) के तमाम किसानों ने अपनी माँगो को लेकर आज नोएडा के सेक्टर-24 स्थित इनकम टैक्स ऑफिस का घेराव किया । आपको बता दें की भारी संख्या में नोएडा के किसानों ने ऑफिस के अंदर ही तिरपाल बिछाकर पंचायत करनी शुरू कर दी। दरअसल, किसानों की शिकायत है की इनकम टैक्स किसानों को गलत तरीके से नोटिस भेज रहा है। किसानों का कहना है किं किसनो की जमीन और मुआवजे पर नियम के मुताबिक इनकम टैक्स के नोटिस नहीं मिलने चाहिए। वहीं दूसरी ओर इनकम टैक्स के अफसरों का कहना है कि उन्होंने नोटिस बैंक द्वारा दिए गए अकाउंट की जानकारी के आधार पर भेजे हैं। इसके लिए किसानों को पहले आकार बात करनी चाहिए थी, नोटिस में मांगी गई रकम जवाब दाखिल होने के बाद रद्द भी हो सकती है। फिलहाल किसान अब इस बात पर अड़े हैं की इनकम टैक्स के अफसर खुद आकार उनसे बात करें।

इस दौरान एक किसान नेता ने बताया कि पहले नोएडा प्राधिकरण द्वारा किसानों की जमीन ले ली गई और उन्हें मनमानी रकम दे दी गई। इसके बाद अब आयकर विभाग किसानों को नोटिस जारी कर उनका शोषण कर रहा है। इसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे औऱ आज हम लोग यहां सभी किसान एकजुट होकर आयकर विभाग के अधिकारियों से भेजे गए नोटिस के बारे में जानकारी लेने आए हैं और हम यहां उनसे पूछना चाहते हैं कि उन्होंने किस आधार पर किसानों को नोटिस जारी कर दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.