ONLINE COMMUNITY MUST LEARN FROM THE SOCIAL TRADE THE BIGGEST CYBER CRIME : RAJIV NARAIN MISHRA SP STF

Galgotias Ad

ROHIT SHARMA , TEN NEWS

आरोपी अभिनव मित्तल के मामले में अब क्या है अपडेट 
एसटीएफ एसपी राजीव नारायण मिश्रा ने टेन न्यूज़ से वार्ता करते हुए आरोपी अभिनव मित्तल के मामले में बताया की सोशल ट्रेड साइड चलाकर ज्यादा पैसा कमाने का लोगो को लालच देते थे नोएडा मे बैठकर कंपनी को चला रहे थे और हमें काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी और इस कंपनी ने 3700 करोड़ रुपये का लोगो डिपॉजिट कर रखा था । पूछताछ के दौरान पता चला की ये कंपनी लोगों के साथ फर्ज़ीवाड़ा कर रही है । हमने कार्यवाही करते हुए कंपनी के मैन अभिनव मित्तल और 3 साथियो के साथ गिरफ्तार कर लिया। वही एसटीएफ ने इन आरोपियों से पूछताछ के हर ठिकानो पर छापेमारी की गयी । इस आरोपियों ने लोगों को लालच देकर लाखो लोगों को चुना लगाया है । इस मामले में काफी ज्यादा दस्तावेज मिले है । 

दिल्ली एनसीआर में कितना फैला हुआ है फ़र्ज़ी कंपनीयो का जाल 
एसटीएफ़ एसपी राजीव नारायण मिश्रा ने बताया कि हमारी टीम को जानकारी मिल रही है की नोएडा- ग्रेटर नोएडा मे ऐसी कुछ फर्जी कंपनी चल रही है हमारी टीम जांच कर रही है जगह जगह छापे मारी भी की है और कुछ कंपनियो के मालिक भी कंपनी छोड़कर भाग गए है। ऐसी कुछ काफी कंपनी है जो बिना लाइसेंस से चल  रही है और हमारी टीम ऐसी कंपनियो पर छापेमारी कर जांच कर रही है । यही नही कुछ ऐसी कंपनी है जो बड़े स्टार को बुलाकर कंपनी को प्रोमोट करती है और लोग इनके झांसे मे आ जाते है।में लोगों से अपील करता हूँ की इस तरह की कंपनियो मे अपना पैसा ना लगाए । ये कंपनियां कुछ दिन का लालच देकर फिर पैसे लेकर ये फरार हो जाती है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.