नोएडा सेक्टर -123 डंपिंग ग्राउंड के विरोध में प्रदर्शन, समाजवादी पार्टी नेता भी हुए शामिल

ROHIT SHARMA / JITENDER PAL

Galgotias Ad

NOIDA : नोएडा के सेक्टर -122 गोल चक्कर पर स्थानीय निवासियों, सामाजिक संगठनों,आरडब्लूए, राजनीतिक दलों के साथ मिलकर नोएडा सेक्टर -123 मे डंपिंग ग्राउंड बनने के विरोध में प्रदर्शन किया । साथ ही सपा नेता सुरेन्द नागर ने बताया कि सेक्टर -123 मे डंपिंग ग्राउंड बनने से शहर पूरी तरह बर्बाद हो जाएगा । जिन बिल्डरों ने अपनी पूंजी लगाकर मकान बनाए हो वो बिक नही पाएंगे और जिन निवासियों ने अपनी पूंजी से रहने का आशियाना बनाया है

वो पूरी तरह बर्बाद हो जाएंगे उनके सामने इस नुकसान की भरपाई कर पाना मुश्किल हो जाएगा ओर साथ – साथ आस पास के क्षेत्र मे लगने वाले गांव,सोसायटियों, सेक्टरों एवं कॉलोनियों के निवासियों के स्वास्थ पर बुरा प्रभाव पड़ेगा और महामारी फैलने का डर हमेशा बना रहेगा । प्राधिकरण को इन प्रभावों को ध्यान मे रख कर आबादी से दूर ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए | जिससे आबादी क्षेत्र का पर्यावरण स्वछ एवं साफ रहे । वही इस मामले में सपा नेता सुनील चौधरी ने कहा यदि प्राधिकरण इस तरह के मनमाने आदेश देता रहेगा तो निश्चित ही मजबूर होकर स्थानीय निवासी एवं कई संगठन गठित कर बड़ा आंदोलन करेंगे , और न्याय के लिए पूर्व की भांति अपने हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे। इस अवसर समाजवादी पार्टी के साथ कई संगटन आरडब्लूए के साथ व्यापारी संगठन के हज़ारो लोग मौजूद थे |

Leave A Reply

Your email address will not be published.