समाजवादी छात्रसभा ने मनाया चन्द्रषेखर आजाद जी का जन्मदिन

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडाः- समाजवादी छात्रसभा कार्यकर्ताओं ने सूरजपुर स्थित पार्टी कार्यलय पर अमर षहीद चन्द्रषेखर आजाद का जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर छात्र नेताओं ने चन्द्रषेखर आजाद के फोटो पर माल्यार्पण किया एवं चन्द्रषेखर आजाद जी के आर्दष पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर समाजवादी छात्रसभा अध्यक्ष नवीन भाटी ने कहा कि वीर षहीदों के बलिदान के कारण ही भारत देष आजाद हुआ था, जिसमंे चन्द्रषेखर के बलिदान ने देष के नौजवानों में आजादी के लिए नई क्रांति का संचार किया। चन्द्रषेखर आजाद जी कभी भी अंग्रेजी क्रूर षासन के सामने नहीं झुके। उनका अडिग व्यक्तित्व उनकी मौत के समय भी दृढ़ था। सही मायने में अमर षहीद चन्द्रषेखर आजाद जी का अंगे्रजी ष्षासन के खिलाफ संघर्ष ही भारत में इंकलाब लाने में कामयाब हुआ था। उनके आर्दष युवाओं के लिए आज भी उतने ही उपयोगी है। इस मौके पर सपा नेता सुमित बैसोया ने कहा कि नौजवानों को चन्द्रषेखर आजाद जी के जीवन चरित्र से पे्ररणा लेनी चाहिए। इस मौके पर मुख्य रूप् से नरेषपाल सिंह, अनूप तिवारी, उमेष विकल, अमित भाटी, ब्रहमपाल भाटी, धुव्र सैनी, सतीस पटेल, रविन्द्र नागर, विनीत भाटी, अमित चैधरी, सुभासश्षहदरा, रवि यादव, मुकेष यादव, राहुल, पंकज, अमित रघुवंषी आदि मौजूद रहे।

Comments are closed.