आई.ई.सी. काॅलेज में फ्रेशर पार्टी ‘‘फियस्टा द फ्रेशर’’ का आयोजन

Galgotias Ad

DSC_5510

नाॅलेज पार्क स्थित आई.ई.सी. काॅलेज में सोमवार को प्रथम वर्ष के छात्रों के लिये फ्रेशर पार्टी ‘‘फियस्टा द फ्रेशर’’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के अध्यक्ष श्री आर.एल. गुप्ता तथा निदेशक डाॅ. डी.बी. सिंह ने दीप प्रज्जवलन के साथ की। संस्थान के चेयरमैन श्री आर.एल. गुप्ता ने नये छात्रों का स्वागत कर उनसे कठिन परिश्रम करने की अपील की। संस्थान के निदेशक डॅा. डी.बी. सिंह ने कहा कि वर्तमान प्रतियोगी माहौल में छात्रों को विभिन्न विषयों का गहनता से अध्ययन करना चाहिये तथा पढ़ाई के साथ साथ विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में भी हिस्सा लेना चाहिये। उन्होंने छात्रों को प्रयोगात्मक ज्ञान अर्जित करने पर बल दिया। कार्यक्रम के दौरान प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश कीं। शुभम सिंह की मिमिक्री, हिमांशु सिंह का रैप गायन, काव्या, प्रेरणा माथुर, उत्कर्ष सिन्हा तथा दिव्यांगी के डांस परफार्मेंस से सभी दर्शक ताली बजाने को मजबूर हो गये। कार्यक्रम के दौरान हुई विभिन्न स्पद्र्धाओं के माध्यम से मिस्टर फ्रेशर, मिस फ्रेशर एवं प्रतिभाशाली छात्र का चुनाव किया गया।

निर्णायक मंडल में जज की भूमिका में प्रोफेसर अर्चना वर्मा, प्रोफेसर नुरुल हसन एवं प्रोफेसर बी.पी. सिंह ने को श्रीकृति मिस फ्रेशर, शुभम सिंह को मिस्टर फ्रेशर एवं हिमांशु सिंह.को प्रतिभाशाली छात्र के रूप में चयनित किया। कार्यक्रम के दौरान प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के सभी छात्र एवं विभिन्न विभागों के शिक्षक एवं स्टाॅफ मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो. शरद माहेश्वरी, प्रो. अनुज गुप्ता, प्रो. डाॅ. अर्चना राठौर एवं अनीता मेनन का विशेष सहयोग रहा।

Comments are closed.