कालाबाजारी रोकने की मांग को लेकर लोगों ने किया कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा। घरेलू गैस की कालाबाजारी शहर में जमकर की जा रही है। जिसकी वजह से बुकिंग कराने के बाद भी टाइम से सिलेंडर नही मिल पा रहे है। गैस की कालाबाजारी को लेकर सूरजपुर कस्बा के लोगों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द गैस की कालाबाजारी रोकी जाए और उपभोक्ताओं से टाइम से गैस मुहैया कराई जाए। मौके पर पहुंचे एसडीएम और डीएसओ ने उन्हें गैस की कालाबाजारी रोकने और सिलेंडर समय से दिलवाने का आश्वासन दिया। उसके बाद में लोगों ने धरना समाप्त किया। एडवोकेट अतुल शर्मा ने बताया कि जिले में गैस की कालाबाजारी चरम पर है। एजेंसी संचालक गैस सिलेंडरों को ब्लैक में बेच देते है। जिसकी वजह से उपभोक्ताओं को टाइम से सिलेंडर नही मिल पाते है। यहां तक की कस्बा से दूर गैस बांटी जाती है। एजेंसी मालिक फव्वारा चैक व मलकपुर गांव के पास में गैस सिलेंडर बांटते है। यहां सुबह-सुबह गैस लेने वाले लोगों को जमावडा लग जाता है। उन्होंने बताया कि अक्सर दोपहर तक भी गैस की गाडी नही आती है। जिसकी वजह से बगैर गैस के भी लौटना पडता है। साथ ही सिलेंडर में कम गैस दी जाती है। आए दिन होने वाली गैस की कालाबाजारी को रोकने, समय से गैस सिलेंडर दिलवाने और गैस माफियाओं के खिलाफ कानुनी कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया था। अतुल शर्मा ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से सूरजपूर के लोगों को गैस नही मिल पा रही है। प्रदर्शन को देखते हुए एसडीएम बच्चू सिंह व डीएसओ विनय कुमार मौके पर पहुंचे। एसडीएम बच्चू सिंह ने उन्हें जल्द से जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वहीं उन्होंने डीएसओ को निर्देश दिए है कि अगर कोई भी गैस की कालाबाजारी व घरेलू गैस सिलेंडरों से छोटे गैस सिलेंडरों में गैस निकालकर बेचता हुआ मिलता है तो उसके खिलाफ कडी कार्रवाई की जाए। साथ ही एफआईआर दर्ज कराने के भी निर्देश दिए है। प्रदर्शन के दौरान शिवकुमार, चंद्रपाल, प्रेमशंकर, सुमित कुमार, बृजेश, अमन, अनिल, सुधीर सिंह, श्रीकांत, राजेश आदि मौजूद रहे।

Comments are closed.