PARENTS PROTESTED AGAINST UNFAIR FEE HIKE IN PRIVATE SCHOOL AT NOIDA STADIUM

Galgotias Ad

ROHIT SHARMA , TEN NEWS

नोएडा के कैंब्रिज स्कूल में फीस बढ़ोतरी को लेकर आज बच्चो के अभिभावकों ने नोएडा स्टेडियम में धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने कैंब्रिज स्कूल का विरोध करते हुए कहा कि स्कूल अपनी मनमर्जी से फीस बढ़ा रहा हैं जोकि सरासर गलत हैं। स्कुल प्रशासन तीसरी क्लास के बच्चे से भी 35 हजार फीस ले रहा हैं और नोवी क्लास के बच्चे से भी उतनी ही फीस ली जा रही हैं। ऐसे में जिनके दो बच्चे स्कुल में पढ़ रहे हैं और बच्चो के मम्मी पापा दोनो काम कर रहे हैं लेकिन उनकी सैलरी कुल 50 हजार रुपये है तो वह कैसे अपने दोनो बच्चो की फीस भर पाएंगे। अगर प्रशासन उनकी बात नहीं सुनता हैं तो वह यूपी के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ के पास जाएंगे व शिक्षा मंत्री समेत कई अधिकारीयों के सामने अपनी बात रखेंगे। नोएडा के सैक्टर -27 में स्थित कैंब्रिज स्कूल ने अभी कुछ बच्चों को फीस बढ़ानी शुरु कर दी हैं, स्कुल ने पीछले साल की अपेक्षा इस साल 15 से 20 प्रतिशत तक फीस में इजाफा किया हैं । इसी के विरोध में आज बच्चो के पेरेट्स ने नोएडा के स्टेडियम में धरना दिया। साथ ही पेरेंट्स का कहना है कि वह कैंब्रिज स्कुल के अथॉरिटी को एक लेटर जारी करेंगे। जिसमें पेरेंट्स ने फीस कम करने की मांग की हैं। और अगर उनकी मांग नही मानी गई तो वह स्कुल के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए बाध्य हो जाएगे। वहीं पेरेंट्स का कहना हैं कि अभी तक उनकी स्कुल प्रशासन से बात नहीं हुई हैं कल वह स्कुल प्रशासन को लेटर भेजेंगे। और अगर फिर भी स्कुल प्रशासन ने पेरेंट्स की बात नहीं मानी तो वह शिक्षा मंत्री व तमाम अधिकारीयों के पास जाकर इस मामले को रखेंगे। और उनसे अपील करेंगे की वह एक ऐसा रोल बनाए जिससे पेरेंट्स की समस्याओं का समाधान किया जा सकें। इसके अलावा वह इस मामले को लेकर यूपी मुख्यमंत्री से मिलेंगे और शिक्षा मंत्री तक अपनी बात पुहंचाएगे।

 

SCHOOL FEES

VIDEO.PHOTO.BY – JITENDER PAL

Leave A Reply

Your email address will not be published.