देश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस पार्टी के पवन खेड़ा ने मोदी पर साधा निशाना , लगाया आरोप सरकार की तरफ से दिए जाते है विरोधाभासी बयान

Rohit Sharma | Lokesh Goswami Ten News

Galgotias Ad

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने प्रेस वार्ता करते हुए मोदी पर निशाना साधा ।आपको बता दे कि नरेंद्र मोदी ने एक प्राइवेट न्यूज़ एजेंसी को इंटरव्यू में कहा जब भारत दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच सबसे तेजी से विकास कर रहा है तो फिर ये कैसे कहा जा सकता है कि रोजगार के मोर्चे पर कुछ भी नहीं हो रहा है|

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर दिए अपने भाषण को दोहराते हुए पीएम मोदी ने सवाल किया कि देश में निवेश बढ़ रहा है | सड़क निर्माण, रेल लाइन बिछाने का काम, सोलर पार्क बनाने और ट्रांसमिशन लाइन के विस्तार का काम तेजी से हो रहा है , तो फिर कैसे कहा जा सकता है कि नये रोजगार नहीं मिलेंगे ?

जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पलटवार करते हुए कहा की मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी खुद कह चुके हैं कि देश में नौकरियां नहीं हैं , पीएम मोदी द्वारा कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफओ) के आकड़ों को नौकरी कहना गलत है |

साथ ही उनका कहना है कि केंद्र सरकार की तरफ से विरोधाभासी बयान दिए जा रहे हैं , कभी कहा जाता है कि आंकड़े नहीं हैं, तो कभी कहते हैं कि साल में एक करोड़ नौकरी दी , ईपीएफओ के आंकड़ों को नौकरी बताना गलत है| ट्रकों के क्लीनर को रोजगार बताना आंकड़ों के साथ खिलवाड़ करना है |

वही दूसरी तरफ उनका कहना है की आंकड़े बताते हैं नोटबंदी से असंगठित क्षेत्र में एक करोड़ से ज्यादा नौकरियां गई हैं | सरकार ने लेबर ब्यूरो का सर्वे रोक दिया ताकी सही आंकड़े सामने न आएं | वहीं मुद्रा योजना के 51 फीसदी लाभार्थियों का लोन 23000 रुपए है. इससे क्या होगा ?

Leave A Reply

Your email address will not be published.