रचनात्मक कौशल को बढ़ावा देने के लिए पर्ल एकेडमी देगा 300 स्कॉलरशिप

Galgotias Ad

PHOTO.VIDEO.STORY- JITENDER PAL- TEN NEWS

नोएडा में सेक्टर 59 में स्थित पर्ल एकेडमी में प्रेसवार्ता आयोजित की गई जिसका मुख्य उद्देश्य था कि नए छात्रों को डिजाइन और फैशन की दुनिया मे किस तरह बढ़ावा दिया जाये, पर्ल एकेडमी की सीईओ प्रोफेसर नंदिता अब्राहम ने कहा कि भविष्य में करियर कौशल केंद्रित ही होंगे और क्रिएटिव एवं डिजाइन के क्षेत्र में काफी संभावनाएं है जिन्हें अभी तक पूरी तरह इस्तेमाल नही किया गया है भारत मे डिजाइन उधोग कई गुना बढ़ गया है और इसलिए युवा रचनात्मक मस्तिको को पोसित करना बेहद आवश्यक हो गया है , जिससे वे भविष्य में उधोगो की जरूरत के अनुसार पेशेवर बन सके, छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए हमने कई नए कदम शुरू किए है ,जैसे छात्रों के लिए 300 स्कालरशिप जैसी अन्य सुविधा उपलब्ध कराई है

Leave A Reply

Your email address will not be published.