आंधी- तूफान से चरमराई नॉएडा ग्रेटर नॉएडा की बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगे 400 कर्मचारी, कल तक पूर्णतः स्थिति होगी सामान्य

ROHIT SHARMA / ASHISH KEDIA

Galgotias Ad

नॉएडा :–दिल्ली एनसीआर में तेज आंधी – बारिश से नोएडा के पुरे शहर की बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई | नोएडा के निवासियों को पांच से 10 घंटे तक बिजली कटौती झेलनी पड़ी। लगभग पुरे नोएडा – ग्रेटर नोएडा में शाम करीब छह से आठ बजे तक दो घंटे बिजली व्यवस्था पूर्णतः ठप्प रही। इसके बाद कहीं बिजली आती जाती रही तो कहीं विभिन्न फॉल्ट्स के कारण बंद रही।

बिजली जाने से पूरा शहर अंधेरे में घंटो डूबा रहा। रात आठ बजे बिजली आने के बाद देर रात तक बिजली की आवाजाही लगी रही। तेज आंधी तूफ़ान से नोएडा में कई जगह खंभे गिरे मिले |

वही इस मामले में सेक्टर 100 के निवासी पवन यादव का कहना है की “रात्रि 11 बजे तक भरोसा दिया गया कि आपके सेक्टर में कही कोई पोल आदि नही गिरा है और जल्दी लाइट आ जायेगी, 12 बजे के बाद बिजलीघर, JE, SDO, लाइनमैन किसी का फोन नही उठा। रात्रि दर्जनो लोग बिजलीघर भी गए किन्तु वहाँ भी कोई जबाब नही दिया गया, निवासियों ने खुले आसमान के नीचे पार्क सड़को पर रात काटी | जिससे बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं बुरा हाल रहा | बिजली न आने की वजह से पानी की सप्लाई भी नही हों पायी। जिससे पूर्ण रुप से बिजलीघर सेक् 100 व 129 के कर्मचारी जिम्मेदार है। जो ऐसे मौके पर फोन ऑफ कर लेते है , बिजलीघर से नदारद रहते है”।

लगभग ऐसा ही मामला नोएडा के सेक्टर 62 , 12 , 22 , 20 , 27 , 34 , 99 समेत तमाम कई इलाकों का रहा जहाँ काफी घण्टों तक बिजली गुल रही | वही इस विषय पर पॉवर एक्सपर्ट राजीव गोयल का कहना है की अगर 15 से 18 किलो मीटर प्रति घंटा से तेज हवा या आंधी चलती है , तो बिजली विभाग द्धारा पावर सप्लाई बंद कर दी जाती है | ऐसा करना इसलिए जरुरी है क्योंकि तेज आंधी – तूफान आने से कभी भी बिजली के तार टूटने की संभावना रहती है , जिससे कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है। इस कारण से बिजली विभाग द्धारा पावर सप्लाई बंद करना बेहद जरुरी हो जाता है |

वही इस मामले में बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी अशोक कुमार का कहना है की रविवार शाम से चल रही आंधी तूफान से नोएडा – ग्रेटर नोएडा शहर के अंदर करीब 50 बिजली के खम्भे गिरे थे , जिसकी शिकायत बिजली विभाग को मिली थी | वही सुचना मिलने पर बिजली विभाग के करीब 400 कर्मचारियों ने रात 3 बजे तक बिजली का अधिकतम काम दरुस्त कर दिया था | अभी भी ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति सही करने का काम चल रहा है , 24 घण्टों के अंदर पावर सप्लाई पूर्णतः पहले की तरह सामान्य हो जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.