PROFILE OF GAUTAM BUDH NAGAR LOK SABHA SEAT MAJOR CANDIDATES

Galgotias Ad

प्रत्याशीयो का प्रोफाईलण्ण्ण्

बीजेपीकृमहेश शर्मा पेशे से डाक्टर और कैलाश ग्रुप आफ हास्पिटल के मालिकण्ण्2009 मे पहली बार लोक सभा चुनाव मे बीजेपी से किस्मत आजमाई और तकरीबन 16 हजार वोटो से हार का सामना करना पङाण्ण्ण्2012 मे नोएडा विधान सभा से चुनाव लङा और जीत हासिल करी

कांग्रेसकृडा0 रमेश चन्द्र तोमर भाजपा के पुराने सिपाही है और 4 बार बीजेपी से गाजियाबाद सिट से सांसद रह चुके है 1991 से 2004 तक के चुनावो मे सासंद रहेण्ण्तोमर गणित मे पीएचडी है 2009 मे तोमर ने कांग्रेस का हाथ थामा और कांग्रेस पार्टी ने गोतमबुद्ध नगर से टिकट दे दिया लेकिन बुरी तरह से तोमर को हार का सामना करना पङा और इस बार फिर कांग्रेस ने तोमर को गौतमबुद्ध नगर से प्रत्याशी बनाया है

समाजवादी पार्टीकृनरेन्द्र भाटी सपा के कद्दावर नेताओ मे से एक हैण्ण्और मुलायम सिंह के खास शिक्षा सिर्फ इंटर तकण्ण्2009 मे लोक सभा के प्रत्याशी लेकिन तीसरे नंबर पर ही सिमट कर रह गएण्ण्सपा की इससे पहले की सरकार मे राज्य मन्त्री बनाए गए और इस सरकार मे युपी एग्रो के चैयरमैन बनाए गएण्ण्सपा ने इस बार फिर नरेन्द्र भाटी को टिकट दिया है

बीएसपीकृसतीश अवाना मायावती के खासा करीबीण्ण्ण्परिवार मे छोटा भाई एमएलसी है और पुराने समय से ही पिता और चाचा सालो साल तक हरोला गांव के प्रधान बने रहेण्ण्सतीश अवाना मायावती के काफी करीबी माने जाते है इसी वजह से मायावती की पिछली सरकार मे युपी जल निगम के अध्यक्ष बनाए गएण्ण्ण्हलाकी शिक्षा सिर्फ हाईस्कुल तक ही रहीण्ण्ण्

आपकृकेण्पीण्सिंह नोएडा का कोई ऐसा नाम नही है जो जाना पहचाना जाता है सेक्टर.51 से ये आरडब्लुयुए का चुनाव लङे लेकिन उसमे भी ये हार गएण्ण्केपी सिंह आप पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह की करीबी बताए जाते है जिसकी वजह से इनको ये टिकट मिला है शिक्षा ग्रेजुएशन तक

Comments are closed.