पद्मावती को लेकर बवाल जारी, जीआई पी पर राजपूत उत्थान सभा का प्रदर्शन

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad
(14/01/18) नोएडा :
 लंबे समय से विवादों में घिरी फिल्म पद्मावती (अब पद्मावत) की रिलीज 25 जनवरी को होने वाली है , लेकिन इस फिल्म को लेकर बबाल रुकने नाम नहीं ले रहा है | आपको बता दे की देश के तीन राज्यों में फिल्म पद्मावती पर बैन हो चूका है | वही दूसरी तरफ फिल्म पद्मावती को रिलीज होने का समय भी नजदीक आ चूका है | जिसको लेकर देश के हर राज्यों में बबाल शुरू हो गया है | वही  नॉएडा के जी.आई.पी. मॉल में आज राजपूत उत्थान सभा के सेकड़ों कार्यकर्ताओं ने  पद्मावती के रिलीज होने का विरोध किया |
वहीँ राजपूत उत्थान सभा के जिला अध्यक्ष धीरज सिंह ने कहा संजय लीला भंसाली द्वारा फिल्म के अन्दर महारानी पद्मावती के चरित्र को गलत फिल्माया गया है |  फिल्म में पद्मावती का प्रेम प्रसंग अलाउदीन खिलजी के साथ दिखाया गया है जब की किसी भी एतिहासिक पुस्तक या किसी प्रसंग में इसका प्रमाण नहीं है | जिस तरीके से फिल्म कारों द्वारा इतिहास को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है | राजपूत उत्थान  सभा इसका पुर जोर विरोध कर रही है | साथ ही उनका कहना है की  किसी भी कीमत पर इस फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया जाएगा  |

 

 

फिर भी अगर फिल्म को रिलीज किया जाता है तो पुरे देश भर में राजपूत उत्थान सभा उग्र प्रदर्शन करेगी ,जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन और सरकार की होगी | वही दूसरी तरफ सेंसर बोर्ड ने फिल्म ‘पद्मावत’ में 5 बदलाव के सुझाव देकर, इसे हरी झंडी दे दी थी |  इन खबरों के बीच निर्माता ने विवादित फिल्म ‘पद्मावत’ में 300 कट लगाए हैं |  यहीं नहीं फिल्म में आपको ये भी पता नहीं चलेगा की ‘पद्मावती’ कहां की रानी थीं और अलाउद्दीन खिलजी कहां के बादशाह थे, यानी किरदारों को समझना मुश्किल होगा. खबर है की फिल्‍म से दिल्ली, मेवाड़ और चित्तौड़गढ़ से जुड़े तथ्यों को काट दिया | अब देखने की बात होगी की क्या अब फिल्म पद्मावती (अब पद्मावत) बबाल होने के बावजूद यूपी के हर सिनेमाघरों में रिलीज होगी |
Leave A Reply

Your email address will not be published.