दिल्ली की लव कुश रामलीला में पश्चाताप के आंसू रोयेगा रावण का पुतला, मुख से निकलेगा राम का नाम

Galgotias Ad

Lokesh Goswami | Rohit Sharma New Delhi :

दशहरे के दिन रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के अनोखे पुतलों को देखने के लिए तैयार हो जाएं। पुतलों से दहाड़ने, रोने, पश्चाताप के सफेद आंसू निकालने और गुस्से से लाल टिमटिमाती आंखें दिखाने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। पुतले को दहाड़ता और ‘राम, राम…’ बोलता दिखाने के लिए पुतले के मुंह में टेपरिकॉर्डर लगाया गया है। सफेद आंसू निकालने के लिए दूध का इस्तेमाल किया गया है, तो आंखों को लाल दिखाने के लिए लाल बल्ब।

लालकिला मैदान में हो रही लव-कुश रामलीला में रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतलों की उंचाई 80, 75 और 70 फुट रखी गई है। यहां रावण के पुतले में जैसे ही राम तीर मारेंगे, वैसे ही उसकी आंखें मटकनी शुरू हो जाएंगी, तलवार घूमेगी, दूध के आंसू निकलेंगे और दहाड़ने की आवाज आएगी साथ ही रावण के पुतले की नाबी में जैसे ही राम तीर मारेंगे तो उस नाबी से खून निकलेगा । उसकी मालाएं कई रंगों में जलती हुई दिखेंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.