राजधानी में तराई वेलफेयर एसोसिएशन का स्थापना समारोह धूमधाम से सम्पन्न

Lokesh Goswami Ten News Delhi :

Galgotias Ad

दिल्ली।राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रह रहे तराई अंचल के नागरिकों द्वारा तराई विकास समर्पित संस्था तराई वेलफेयर एशोसिएशन इन दिल्ली एनसीआर का स्थापना समारोह सफलतापूर्वक बड़ी धूम धाम से सम्पन्न किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था संरक्षक व राज्यसभा सांसद रवि प्रकाश वर्मा ने की तथा विशिष्ठ अतिथि के तौर पर जेएनयू पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मोहित पांडेय, कांग्रेस सचिव प्रवक्ता सैफ अली नकवी आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

उतरती ठंड और सुनहरी धूप से बदले मौसम के बीच शुरू हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन व राष्ट्र नमन के साथ की गई।आगन्तुको के स्वागत आभार के बाद संस्था के संरक्षक व राज्यसभा सांसद  रवि प्रकाश वर्मा ने अपने सम्बोधन में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, खेल पर बल देते हुए कहा कि अशिक्षा की अपराध का कारक है।बच्चो को भावनात्मक रूप से प्रोत्साहन दिया जाय, बाल प्रतिभाओ के विकास के लिए उनकी अभिरुचि के अनुरूप प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।स्वास्थ्य के क्षेत्र में संस्था को तराई की अपेक्षा पर खरा उतरना होगा।उन्होंने कहा अधुनिकता के इस युग मे तराई के क्षेत्र के लोगो को आपसी समन्वय स्थापित करना बहुत आसान है।आईबीएन 7 के प्रतीक त्रिवेदी “भैया जी कहिन” ने कहा तराई क्षेत्र सबसे पिछड़ा है जबकि संभावनाएं सबसे ज्यादा हैं।सिनेमा और समाज के अगुवाकार जफर अली नकवी के पुत्र कांग्रेस सचिव, प्रवक्ता सैफ अली नकवी ने युवाओं का जोश देखते हुए कहा हौसला, जज्बा कुछ कर गुजरने की चाहत को तराई का विकास करवाने से कोई ताकत रोक नही सकती।इस बीच जहीर, और पवन ने वेबसाइट भी लांच की। कार्यक्रम आयोजन मंडल के व लोकप्रिय युवा समाजसेवी विवेक श्रीवास्तव ने आगन्तुको का धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसी संस्था की दिल्ली क्षेत्र में नितांत आवश्यकता थी जिसके लिए उन्होंने इसकी रचनात्मक पहल पांच साल पहले अपने मित्रों के साथ की थी।विगत 5 वर्ष पूर्व लखीमपुर के उत्साही युवाओं द्वारा डाली गई इस संस्था की नींव पर प्रकाश डालते हुए पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व समाजसेवी हिमांशू तिवारी ने तराई वेलफेयर एसोसिएशन इन दिल्ली एनसीआर में विस्तारित तराई संस्था के उद्द्देश्यों से अवगत कराया।

कार्यक्रम का संचालन विराग शुक्ल ने किया।

गौरतलब है कि क्षेत्र, प्राचीन धरोहरों और परस्पर पहचान व क्षेत्र के विकास को लेकर लखिमपुर के युवाओं ने इसकी नींव विगत पांच वर्षों पूर्व डाली थी।लोग जुड़ते गए कारवां बढ़ता गया।बीते वर्ष के अंत मे कार्यक्षेत्र का दायरा बढाकर उत्तर प्रदेश का समूचा तराई इलाका जोड़ दिया गया और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के संरक्षण में संस्था का नामकरण तराई वेलफेयर एसोसिएशन इन दिल्ली एनसीआर किया गया।संस्था के संरक्षक राजसभा सांसद रवि प्रकाश वर्मा, सांसद रेखा अरुण वर्मा,सांसद अजय मिश्रा टेनी, पूर्व  राजसभा सांसद जुगुल किशोर, सिनेमा व समाज के अगुवाकर मुजफ्फर अली आदि को सर्वसम्मति से बनाया गया था।सामाजिक समरसता, समन्वय को बेहतर बनाने के उद्देश्य से बनी यह संस्था तकनीकि विशेषज्ञयो की सहायता से तराई क्षेत्रो में कौशल विकास व रोजगार को बढ़ावा देने, दिल्ली एनसीआर में तराई भाइयों को रोजगार, स्वरोजगार तलाशने में समन्वय मदद, क्षेत्र की पहचान, संस्कृति व प्राचीन धरोहरों को राष्ट्रीय पटल तक पहुंचाना, पर्यटन की सम्भावनाए तलाश उन्हें विकसित करवाने, स्वास्थ्य विशेषज्ञ की सहायता क्षेत्र को उपलब्ध कराना, प्रतिभा विकास आदि कार्यो के प्रति प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर विवेक श्रीवास्तव, हिमांशू तिवारी, योगगुरु मंगेश त्रिवेदी, अनिल कुमार श्रीवास्तव, विशाल श्रीवास्तव, विराग शुक्ला, गगन मेहरोत्रा, प्रांजल श्रीवास्तव,अश्वनी कुमार, सुदीप गुप्ता,उज्ज्वल तिवारी, मनमीत, सी मिश्र,अंकित शुक्ला,अनुराग पाण्डेय, अजीत प्रताप सिंह, विजय मिश्र, गौरव मिश्र, आशुतोष कंडवाल, मयंक वाजपेयी, सन्दीप सिंह, विश्वरूप सिंह, जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मोहित पाण्डेय, विनय मिश्र, योगेश नारायण दीक्षित, विजय मिश्र, आदि लोगो ने सक्रिय उपस्थिति दर्ज करवाई।व इस मौके पर सैकडों तराई मित्र मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.